NEET UG 2024 :नीट परीक्षा में हुई धांधली का विरोध इन दिनों पूरे भारत में मचा हुआ है, भारत के हर एक शहर में नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और आरोपियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की जा रही है. नीट परीक्षा के साथ छेड़छाड़ करना न सिर्फ परीक्षा के साथ छेड़छाड़ करना है बल्कि लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है.
बता दे नीट परीक्षा का पेपर बिहार मे लीक हो गया था, बिहार में पेपर लीक के आरोपी छात्र अनुराग यादव ने सच कबूल लिया है कि उसे परिक्षा के एक दिन पहले वाली रात को ही पेपर मिल गया था. पेपर में वही प्रश्न आए थे जो उसे परिक्षा से एक दिन पहले वाली रात को मिले पेपर में थे. छात्र का कहना है की पेपर प्राप्त करने में उसके फूफा ने पूरी सेटिंग कराई थी, मगर परीक्षा के बाद मुझे गिरफ्तार कर लिया गया.
छात्र के इस कबूल नामे के बाद यूजीसी और एनटीए के ऊपर प्रश्न उठ रहे हैं. आखिर लाखों छात्र के भविष्य को बनाने वाला नीट का पेपर लीक कैसे हो गया ? क्या पेपर की सुरक्षा के इंतजाम सही नहीं थे ? या ज़िम्मेदार अधिकारों में से ही कोई सेटिंग करवा रहा है ? इस विषय पर जांच होनी चाहिए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए.