मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna : एनडीआरएफ की टीम ने किया सतना में सीबीआरएन आपदा प्रबंधन के बचाव का मॉकड्रिल

सतना।।एनडीआरएफ 11वीं बटालियन वाराणसी की टीम द्वारा सुशासन सप्ताह के दौरान सतना कलेक्ट्रेट भवन के पीछे के मैदान में बायो, केमिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर आपदा से बचाव और राहत का मॉकड्रिल किया। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, सिटी एसडीएम नीरज खरे, संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव, डिस्ट्रिक कमांडेंट आईके उपनारे, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, खनिज अधिकारी एच.पी. सिंह, जिला संयोजक अविनाश पांडेय, उप संचालक उद्यानिकी एनएस कुशवाह सहित जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश के हितधारकों के साथ कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें विभिन्न एजेंसियों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए संयुक्त मॉक अभ्यास का आयोजन कर रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को रामभवन सिंह यादव (उप कमांडेंट) के पर्यवेक्षण और इंस्पेक्टर  पंकज कुमार सिंह की अगुवाई में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए कलेक्ट्रेट सतना (मध्यप्रदेश) में सीबीआरएन (केमिकल, बायोलोजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर) आपदा पर संयुक्त मॉक अभ्यास किया।  

मॉक अभ्यास  में आरडीडी (रेडियोएक्टिव डिस्पर्सल डिवाइस) के फटने का परिदृश्य तैयार किया गया था। जिसमें कुछ कर्मचारी रेडियोएक्टिव मटेरियल के संपर्क आ गये थे। जिससे फंसे हुए पीड़ितों को निकालने हेतु विशेष प्रतिक्रिया के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। सबसे पहले एनडीआरएफ की टीम ने जानकारी जुटाकर स्थिति का आंकलन किया। इसके साथ ही ऑपरेशन बेस, मेडिकल पोस्ट और कम्युनिकेशन पोस्ट तैयार किया। इसके बाद टीम ने खतरे की जांच कर ऑपरेशन शुरू किया। बचाव दल ने सीबीआरएन सूट और एससीबीए सेट की मदद से गंभीर रूप से फंसे हुए पीड़ितों को निकाला और तत्पश्चात अग्रिम उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। रेडियोएक्टिव मटेरियल को टीम द्वारा उपकरणों की मदद से पहचाना गया और सिल्डिंग कर दिया गया एवं विक्टिम को प्राथमिक उपचार देने के बाद हॉस्पिटल भेज दिया गया। यह पूरा मॉक अभ्यास इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया, जिसमें पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया।

यह भी पढ़े – Satna : सुशासन दिवस पर अधिकारियो को कलेक्टर ने दिलाई शपथ

आपदा बचाव की मॉकड्रिल शुरु करते समय ऑपरेशन कमांडर पंकज सिंह ने इंसिडेंट कमांडर जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा के समक्ष उपस्थित होकर घटना की सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ करने की अनुमति ली। सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन कर लिये जाने के बाद उन्होने इंसिडेंट कमांडर को बताया कि रेडियो एक्टिव डिस्पर्सल डिवाइस के फटने से 2 व्यक्ति हताहत हुये थे। जिन्हें सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर एंबुलेंस से अस्पताल भेजकर इलाके को डिकंटोनमेंट कर दिया गया है।

उप कमांडेंट ने बताया कि इस मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य किसी भी केमिकल, बायोलोजिकल, रेडियोलॉजिकल एवं न्यूक्लियर आपदा के दौरान प्रभावित हुए व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना है। सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी हितधारकों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना तथा खोज, राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है। भविष्य में कभी भी इस तरह की घटना होती हैं तो आस-पास के लोगो को उस जगह पर नहीं जाना चाहिए, और हवा के रुख से विपरीत में जाने की कोशिश करनी चाहिये। इससे व्यक्तिगत नुकसान कम होता है।

यह भी पढ़े – MP : निलंबित बाबू ने राज्य शासन को हड़तालियों की भेजी भ्रामक जानकारी,पाचवें दिन हड़ताल जारी,व्यवस्था अस्त व्यस्त

इस मॉक अभ्यास में जिला प्रशासन, अग्नि शमन विभाग, स्थानीय पुलिस, एसडीईआरएफ, होमगार्ड, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, मीडियाकर्मियों एवं अन्य हितधारकों ने भाग लिया। एनडीआरएफ बचाव दल द्वारा प्रदर्शित पेशेवर कौशल की जिला प्रशासन एवं अन्य हितधारकों द्वारा सराहना की गई।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button