मध्यप्रदेशविंध्यसतना
PM आवास की सूची से काटा नाम,परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
सतना।।मामला है सतना जिले के रामपुर बाघेलान तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम गौहारी की जहां ग्रामीणों ने सतना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन ने यह बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास की सूची 2011-12 में सूची में कई लोगों का नाम आया था लेकिन सरपंच सचिव की मिलीभगत से नाम काट दिया गया वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हमारा मकान कच्चा है एवं हम सभी ग्रामीण sc-st ओबीसी वर्ग के हैं। और ग्राम पंचायत सरपंच के पुरानी रंजिश के चलते हम सभी का नाम
सूची में दर्ज नाम को कटवा दिया गया वहीं ग्रामीणों ने आज सतना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने में समाजसेवी आशीष जैसवाल,अमोल पाल,जयप्रकाश,संतोष, बल्लू, आदि लोग शामिल रहें