होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

गुमशुदा बालिकाओं की तलाश और बाल अपराधों पर जागरूकता के लिए सतना पुलिस का ‘मुस्कान विशेष अभियान’

  सतना (मध्य प्रदेश): पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार 01 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलाए जा रहे “मुस्कान विशेष अभियान” ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

 

सतना (मध्य प्रदेश): पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार 01 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलाए जा रहे “मुस्कान विशेष अभियान” के तहत सतना पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी और बाल अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक पहल शुरू की है।

पुलिस अधीक्षक, सतना के मार्गदर्शन में, 04 नवंबर 2025 को माधवगढ़ के माउंट लीटरा जी स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में करीब 500 छात्र-छात्राओं और शिक्षकगणों ने भाग लिया।

जागरूकता शिविरों के मुख्य आकर्षण:

  • गुमशुदा बालिकाओं की दस्तयाबी: अभियान का मुख्य लक्ष्य गुमशुदा नाबालिग बालिकाओं को शीघ्रता से खोजना है।
  • कानूनी और सुरक्षा ज्ञान: छात्र-छात्राओं को पॉक्सो एक्ट (POCSO Act), जे.जे. एक्ट (J.J. Act), बाल विवाह, साइबर अपराध और बाल/बंधुआ मजदूरी जैसे कानूनी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गई।
  • ‘गुड टच बैड टच’ पर प्रचार: बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘गुड टच बैड टच’ से संबंधित ‘कोमल शॉर्ट कार्टून फिल्म’ का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
  • सामाजिक नैतिकता: समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान और आदर की भावना को बढ़ाने पर ज़ोर दिया गया, साथ ही अश्लीलता के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया गया।
  • महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर: आपातकालीन सहायता के लिए 112, 1098, 1090, 1930 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
  • यातायात सुरक्षा: यातायात नियमों और राह वीर योजना सहित अन्य कानूनी प्रावधानों पर भी जानकारी दी गई और पोस्टर वितरित किए गए।

डीएसपी मुख्यालय श्री मनोज दीक्षित, महिला थाना प्रभारी श्वेता मौर्या, और यातायात थाना प्रभारी श्री पंकज शुक्ला सहित पुलिस स्टाफ ने इस महत्वपूर्ण पहल का नेतृत्व किया।

सतना पुलिस का यह विशेष अभियान, शिक्षा और सुरक्षा के समन्वय से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और बालकों को अपराधों से बचाने की दिशा में एक अहम और सराहनीय कदम है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें