बॉलीवुड न्यूजमनोरंजनहिंदी न्यूज

मुनव्वर फारुकी की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश, सिर्फ एक शो के लिए लेते हैं इतनी बड़ी रकम!

Munawar Faruqui Net Worth: इंतजार की घड़िया बहुत जल्द समाप्त होने वाली हैं। आज रात 12 बजे बिग बॉस-17 का एक नया विनर मिलने वाला है। बॉलीवुड अभिनेता और शो के होस्ट ‘सलमान खान’ खुद विनर के नाम का ऐलान करेंगे। अब देखना होगा ग्रैंड फिनाले के 5 फाइनलिस्ट में से कौन बाजी मारता है। सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार आज गरम रहा है। बिग बॉस-17 के सबसे धाकड़ कंटेस्टेंट ‘मुनव्वर फारुकी’ का जलवा ट्विटर पर देखने को मिला। दरअसल आज फिनाले के साथ-साथ ‘मुनव्वर फारुकी’ का बर्थडे भी है। फिनाले कौन जीतेगा? यह तो बाद की बात है, लेकिन आज हम आपको ‘मुनव्वर फारुकी’ की नेटवर्थ के बारे में बताने वाले हैं।

सतना टाइम्स डॉट इन
एक’ शो के लिए करते हैं लाखों का चार्ज
स्टैंड-अप कॉमेडियन और रैपर ‘मुनव्वर फारुकी’ एक शो के लिए 3 से 4 लाख का चार्ज करते हैं! इसके अलावा उनकी असल कमाई यूट्यूब और इंस्टाग्राम से होती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूट्यूब से मुनव्वर म्यूजिक वीडियोज बनाकर 7-8 लाख की कमाई कर लेते है। जबकि इंस्टाग्राम से सिर्फ एक पोस्ट (प्रमोशनल पोस्ट) के लिए लाखों में चार्ज करते हैं। जिससे उनकी मोटी कमाई भी हो जाती है। अनुमानतः उनकी कुल कमाई (संपत्ति) साल 2023 तक 8 करोड़ के आस पास है।
munawwar.jpgमुनव्वर फारुकी ‘लॉक-अप’ सीजन-1 के हैं – ‘विनर’
मुनव्वर फारुकी के फैंस को पूरी उम्मीद है, कि बिग बॉस-17 के विजेता वही बनेंगे। इससे पहले ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री ‘कंगना रनौत’ के चर्चित टीवी शो ‘लॉक-अप’ के पहले सीजन को वह ऑलरेडी जीत चुके हैं। अब उनकी नजर बिग बॉस-17 के ट्राफी पर है। बता दें मुनव्वर फारुकी के अलावा, बिग बॉस 17 के 4 फाइनलिस्ट और भी हैं। इसमें अरुण माशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एपको डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button