दिल्लीदेशनई दिल्लीबिजनेशराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

Mukesh Ambani बने दुनिया के 10वें सबसे अमीर आदमी, जानिए Gautam Adani किस स्थान पर

Mukesh Ambani Net Worth : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अब 114 अरब डॉलर (करीब 9.45 लाख करोड़ रुपये) हो गई है. उन्होंने सर्गेई ब्रिन को हराकर टॉप 10 में जगह बनाई है.

सतना टाइम्स डॉट इन

फ्रांसीसी अरबपति और लुई वुइटन मोएट हेनेसी (एलवीएमएच) के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट इस सूची में शीर्ष पर हैं. अरनॉल्ट की कुल संपत्ति फिलहाल 222 अरब डॉलर (करीब 18.60 लाख करोड़ रुपये) है. इस सूची में दूसरे स्थान पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं.

5 साल में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ हुई तीन गुना

पिछले कुछ सालों में मुकेश अंबानी की संपत्ति में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है. 5 साल में उनकी नेटवर्थ 36 अरब डॉलर (करीब 2.89 लाख करोड़ रुपए) से बढ़कर 114 अरब डॉलर (करीब 9.45 लाख करोड़ रुपए) हो गई है. यानी 5 साल में अंबानी की नेटवर्थ दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ गई है.

गौतम अडानी दुनिया के 16वें सबसे अमीर आदमी

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी 16वें नंबर पर हैं. गौतम अडानी की कुल संपत्ति 84 अरब डॉलर (करीब 69.6 लाख करोड़ रुपये) है. इस लिस्ट में टॉप 20 में सिर्फ 2 भारतीय हैं.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button