Mukesh Ambani ने रामचरण की लाड़ली को गिफ्ट किया सोने का पालना, कीमत जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन
Mukesh Ambani ने रामचरण की लाड़ली को गिफ्ट किया सोने का पालना, कीमत जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन जैसा की आप सभी जानते है की मुकेश अंबानी भारत के सबसे आमिर व्यक्ति है जिनेक पास बेसुमार धन दौलत है और आये दिन उनके खबरे वायरल होते रहती है महंगी गाड़िया महंगा घर कपडे हर चीज उनकी लाखो करोड़ो रुपय की होती है तो आईये आज फिर एक होश उड़ाने वाली खबर आपके लिए लेकर आये है।
साउथ के सुपरस्टार रामचरण और उपासना कामिनेनी ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। उपासना कामिनेनी और रामचरण ने शुक्रवार को अपनी बेटी का नामकरण भी कर दिया है। अब रामचरण अपनी नन्ही परी को ‘क्लिन कारा कोनिडेला’ कहकर पुकारेंगे। साउथ के सुपरस्टार रामचरण ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया है उसका मतलब भी बताया है।
इसे भी पढ़े – ये है दुनिया का सबसे अनोखा अस्पताल, यहां इंसानों का नहीं बल्कि ऊंटों का होता है इलाज!
Mukesh Ambani ने रामचरण की लाड़ली को गिफ्ट किया सोने का पालना, कीमत जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन
मुकेश अंबानी दुनिया के ऐसे दिग्गज उद्योगपति हैं जिनकी लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। यह दिग्गज उद्योगपति हमेशा अपनी आलीशान जिंदगी की वजह से चर्चाओं में रहता है और हाल ही में इसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिला है जब मुकेश अंबानी ने अपनी तरफ से रामचरण की बेटी को एक खूबसूरत तोहफा दिया है। रामचरण पिछले कुछ समय में दक्षिण भारत फिल्म इंडस्ट्री के सबसे नामी अभिनेता बन चुके हैं और हाल ही में इस अभिनेता की पत्नी ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है।
इसे भी पढ़े – IPS Anshika Success Story: ये IPS अफसर है बला सी खूबसूरत, अंशिका वर्मा का सुन्दर रूप देख दीवाने हो जाते है लोग
आइए आपको बताते हैं रामचरण की लाडली को हाल ही में मुकेश अंबानी की तरफ से ऐसा कौन सा महंगा तोहफा मिला है जिसकी सभी लोग तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे दिग्गज उद्योगपति हैं।
Mukesh Ambani ने रामचरण की लाड़ली को गिफ्ट किया सोने का पालना
रामचरण पिछले कुछ समय में एक ऐसे अभिनेता रहे हैं जिनकी लोकप्रियता बॉलीवुड के सितारों से कहीं ज्यादा रही है। इसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिला है जब मुकेश अंबानी की तरफ से उनकी लाडली को सोने का पालना तोहफे में मिला है। जिसने भी मुकेश अंबानी के बारे में यह खबर सुना है कि उन्होंने रामचरण की लाडली को सोने का पालना तोहफे में दिया है तब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि इतना महंगा पालना सिर्फ मुकेश अंबानी ही किसी को तोहफे में दे सकते हैं। आइए आपको बताते हैं मुकेश अंबानी ने सोने का जो पालना रामचरण की लाडली को दिया है उसकी कीमत कितनी है जिसे सुनकर किसी को भी अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़े – Bridal Blouse Designs :दुल्हन के लिए ये ब्लाउज डिजाइन रहेंगे बेस्ट, जरूर ट्राई करें।
सोने के पालने की कीमत जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन
दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी इन दिनों एक बार फिर से अपने आलीशान जिंदगी की वजह से चर्चाओं में है। सोशल मीडिया पर हाल ही में यह खबर सामने आई है कि इस दिग्गज उद्योगपति की तरफ से राम चरण की लाडली को सोने का पालना तोहफे में दिया गया है। इस खबर को सुनते ही सभी लोग मुकेश अंबानी के दरियादिली की तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि कैसे मुकेश अंबानी इस दुनिया के सबसे व्यवहारिक इंसान माने जाते हैं इसका नजारा उन्होंने दिखा दिया है।
इसे भी पढ़े – इंगेजमेंट हो या वेडिंग, यहां देखिए Couple Rings के एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स
हालांकि वाकई में मुकेश अंबानी ने यह करोड़ों रुपए का पालना तोहफे में दिया है कि नहीं दिया है इस बात की अधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन पहली बार में यही बात कही जा रही है कि उनकी तरफ से एक करोड रुपए के सोने का पालना रामचरण की लाडली को मिला है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।