भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में होगी बारिश

MP Mausam Samachar: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. एमपी की कई जिलों में आज यानी बुधवार को अतिभारी बारिश तो कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पन्ना, छतरपुर और सतना में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो राज्य में आज भी बारिश होगी. कई जिलों में मौसम विभाग ने तेज बारिश की संभावना जताई है.

Image credit by google

MP में ऑरेंज अलर्ट- मौसम विभाग ने बुधवार को रीवा, सीधी और सिंगरौली जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यलो अलर्ट जारी
बुधवार को नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ-साथ उमरिया, सिवनी, कटनी, सागर, बालाघाट, शहडोल, डिंडोरी, टीकमगढ़, अशोकनगर और शिवपुरी में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा पन्ना, छतरपुर और सतना में मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़े – Shivraj cabinet meeting: MP में कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, शिवराज कैबिनेट ने लिया ये फैसला

इन जिलों में भी बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक आज भोपाल, उज्जैन और इंदौर संभाग के साथ साथ ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों के कुछ स्थानों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभाग के जिलों के साथ-साथ गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर जिलों के अनेक स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं.

छत्तीसगढ़ में बारिश 
छत्तीसगढ़ में भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी कई जिलों में  तेज बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में अच्छा मौसम रहेगा और बूंदाबांदी भी हो सकती है.

इसे भी पढ़े – Satna :युवा जुटाएंगे गांव-गांव से माटी लोगों को बताएंगे आजादी का महत्व,9 अगस्त से शुरू होगा अभियान

जानें क्या होता है यलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से जब किसी राज्य में मौसम में बदलाव होता है और बारिश की संभावना होती है तो यलो अलर्ट जारी किया जाता है. इस अलर्ट का मतलब कोई खतरा नहीं होता है, लेकिन लोगों को अपेडट रहना चाहिए क्योंकि कभी भी मौसम खतरनाक हो सकता है.

जानें क्या होता है ऑरेंज अलर्ट
जब कहीं पर तेज हवाओं के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना होती है, तब मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. लोगों को घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा जाता है.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button