मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
MP : विद्युत ठेकेदार से परेशान युवकों ने पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र,लगाई न्याय की गुहार
सतना।।विद्युत विभाग के ठेकेदार अनिल कुमार शुक्ला के विरुद्ध कुछ युवकों ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया पत्र में लेख है कि अनिल कुमार शुक्ला ने उन्हें कई गांवों में विद्युत मीटर लगाने का काम ठेके पर दिया था दिन रात एक कर के इन युवकों ने विद्युत मीटर लगाए और जब भुगतान की बारी आई तो यह ठेकेदार हीला हवाली
करने लगा घर जाकर पैसे मांगने पर गाली गलौज व धमकी की बात भी कही गई है इसके बावजूद जब 1 वर्ष बीत गया तो इन युवकों ने आज पुलिस में इसकी शिकायत की है युवकों का कहना है कि उनका भुगतान दिलाया जाए और अनिल कुमार शुक्ला के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए।