मनोरंजन

विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स 100 करोड़ क्लब में शामिल, कंगना रनौत बोलीं- देश के पश्चाताप के आंसू हैं

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) सात दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। फिल्म की शुरुआत भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमजोर हुई थी, लेकिन दूसरे दिन से ही फिल्म के साथ देश की जनता जुड़ गई और फिर फिल्म धीरे धीरे तेजी से कमाई करने लगी। कश्मीरी पंडितों के साथ हुई घटना को बयान करती ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। आम दर्शक के अलावा भी कई सेलेब्स इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर रिएक्ट किया है।

कंगना की इंस्टा स्टोरी
दरअसल द कश्मीर फाइल्स ने 100 से अधिक का कलेक्शन किया है। कोरोना काल के बाद धीरे धीरे खुल रहे सिनेमाघरों का हालातों को देखते हुए ये एक बड़ा रिकॉर्ड है। ऐसे में कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘ये बिजनेस नहीं है, ये एक कलाकार की देश प्रेम की भावना है और ये पैसे नहीं इस देश के पश्चाताप के आंसू हैं।’ कंगना की इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है और फैन्स इस पर रिएक्ट कर रहे हैं।

7 दिन में 106.80 करोड़
फिल्म के कलेक्शन को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि कश्मीर फाइल्स ने 7 दिन में ही कुल 106.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें कि फिल्म आने वाले दिनों में और भी तगड़ी कमाई कर चुकी है। फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है। विवेक के पोस्ट पर कई फैन्स ने लिखा है कि ये फिल्म सिर्फ 100 नहीं बल्कि 400-500 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। याद दिला दें कि 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म का कलेक्शन धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने अगले दो दिन 15- 15 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया। 

https://www.instagram.com/p/CbPAYm0snE-/?utm_medium=copy_link

5000 घंटे की रिसर्च
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने द कश्मीर फाइल्स के बारे में बात की थी। विवेक ने बताया कि फिल्म को बनाने के लिए 5000 घंटे की रिसर्च की गई और करीब 15 हजार पेज के डॉक्यूमेंट्स को कलेक्ट किया गया था। विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक 20 मिनट का वीडियो भी दिखाया, जिस में उन कश्मीरी पंडितों के इंटरव्यू थे, जो उस वक्त कश्मीर में ही थे। विवेक ने बताया कि उन्होंने पत्नी पल्लवी जोशी के साथ देश- विदेश के कई हिस्सों में ट्रेवल किया और कश्मीरी पंडितों से बातचीत की। फिल्म के लिए करीब 700 कश्मीरी पंडितों से बातचीत की गई थी। विवेक और पल्लवी जोशी, 20 मिनट के वीडियो में कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक दास्तां सुनकर अपने आंसू भी पोछते दिखे

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button