भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP Nursing College Scam: नर्सिंग घोटाले का मुद्दा उजागर करने वाले रवि परमार ने बताया जान को खतरा, लिखा CM को पत्र

भोपाल. नर्सिंग घोटाले (Nursing College Scam) का मुद्दा उठाने वाले रवि परमार (Ravi Parmar) ने अपनी जान (life) का खतरा (threat) बताया है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) को इसे लेकर एक पत्र भी लिखा (wrote a letter) है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है. रवि परमारा का कहना है कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नर्सिंग घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य सौंपना चाहता हूं. मैं चाहता हूं शिक्षा माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए. मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को स्वच्छ बनाया जाना चाहिए. नर्सिंग घोटाले में कई बड़े शिक्षा माफिया और अधिकारी शामिल हैं. रसूखदार लोग मेरे खिलाफ षडयंत्र कर मेरी हत्या और झूठे प्रकरण दर्ज करवा सकते हैं.

MP Nursing College Scam: नर्सिंग घोटाले का मुद्दा उजागर करने वाले रवि परमार ने बताया जान को खतरा, लिखा CM को पत्र

बता दें कि नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े को लेकर मध्य प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस घोटाले की जांच जिन सीबीआई अधिकारियों को दी गई थी वे ही रिश्वत लेकर कॉलेजों को क्लीन चिट दे रहे थे. इतन ही नहीं मध्य प्रदेश नर्सिंग काउंसिल ने भी उन कॉलेजों को बेहतर संस्थानों में शामिल कर दिया जिनके संचालक पहले से ही जांच एजेंसी की रिमांड पर हैं

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button