मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News :इंटरनेशनल कान्फ्रेंस का सम्मान समारोह के साथ हुआ सफल समापन

इंटरनेशनल कान्फ्रेंस का सम्मान समारोह के साथ हुआ सफल समापन। एकेएस के फेकल्टी ऑफ बेसिक साइंस द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेंस में कोरोजन साइंस यानी, हरित रसायन और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर छोड़ा व्यापक प्रभाव।

सतना। फैकल्टी ऑफ़ बेसिक साइंस, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना द्वारा आयोजित प्रथम इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में भारत के वैज्ञानिकों के साथ ही विश्व के अन्य हिस्सों से भी आये विद्वानों ने अपने प्रबुद्ध विचार रखे । एडवांसेज इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर यह कॉन्फ्रेंस बेहद सफल रही।

Satna news

विश्वविद्यालय के ग्रीन केमिस्ट्री केन्द्र ने इस आयोजन मे सहयोग कर के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में जागरुकता लाने मे भूमिका निभाई। इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में वैज्ञानिको ने अपने विचारों से किया प्रभावित।किंग फहद यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड मिनरल, सऊदी अरेबिया से आयें हुए प्रो.एम.ए. कुरेशी,कोरोजन साइंटिस्ट ने धातुओं के कोरोजन रोकने के लिए ग्रीन मेटेरियल के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।प्रो.आर.के.शर्मा जो ग्रीन केमिस्ट्री नेटवर्क केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री ऑफ नॉर्थ इंडिया के मानद सचिव हैं, इन्होंने ग्रीन केमिस्ट्री को एक टूल की तरह बताया, जिससे सतत विकास लक्ष्यों को पाया जा सकता हैं।

इसके अलावा त्रिभुवन यूनिवर्सिटी, नेपाल के डॉ. खीम प्रसाद पंथी तथा डॉ. भूमीराज ने भी सतत विकास लक्ष्यों को पूर्ण करने में विज्ञान और तकनीकी की वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में किंग फहद यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड मिनरल, सऊदी अरेबिया के प्रो. डॉ. डी.एस.चौहान ने ग्रीन रसायन को अति उपयोगी बताया। यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से आयी हुयी शीर्ष लता सोनी ने अंतरिक्ष विज्ञान में हो रहे नवाचारों के बारे में जानकारी दी । इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में ये हुये सम्मानित।

बेस्ट रिसर्च स्कालर इन पर्यावरण विभाग शीलेंद्र उपाध्याय, यंग साइंटिस्ट अवार्ड श्रद्धा पांडे,अवनीश मिश्रा,डॉ.सुमित सिंह को नवाजा गया। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ पर ऑरल प्रजेंटेशन में शिवान्शू, नाइजीरिया के सुलेमान, आसाम की यान्मिला शदांग, ट्विंकल और सुथा को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पुरुस्कार वितरण किया गया ।इस मौके पर केंद्रीय ऑडिटोरियम में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड स्वर्गीय प्रो.आर.एन. त्रिपाठी, प्रो.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.आर.एस.निगम और प्रो.नेगी, पूर्व प्रोफेसर आईआईटी, रुड़की, अरे प्रो.आर.एम.मिश्रा, एपीएस यूनिवर्सिटी को प्रदान किया गया।

ऑफलाइन और ऑनलाइन बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन को अव्वल द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों से नवाजा गया। कार्यक्रम में कन्वेनर डॉ, शैलेंद्र यादव,ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ महेंद्र तिवारी,कमेंटी मेंबर डॉ दिनेश मिश्रा,डॉ सुधा अग्रवाल,

डॉ,ओ.पी. त्रिपाठी,डॉ. सुषमा सिंह,कान्हा सिंह तिवारी, मनीष अग्रवाल,डॉ,पुखराज मीना, नीलकांत नापित,साकेत शर्मा, शीलेंद्र उपाध्याय,लक्ष्मी अग्निहोत्री,सी.पी.सिंह,घनश्याम, राधा कृष्ण शुक्ला की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन ङा नाहिद उस्मानी, राधा कृष्ण शुक्ला ,ङा.समित कुमार, ङा लवली सिह,डा. सुषमा ने किया तथा वोट आफ थैंक्स कुलपति प्रो.बी ए. चोपाड़े ने दिया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button