Satna में 75 सौ बच्चों ने एक साथ गाया राष्ट्र गीत, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ सतना का अमृत युवा सुरोत्सव

सतना।।सतना के धमारी स्टेडियम में युवा दिवस पर एक बड़ा आयोजन हुआ,, जिस आयोजन को शहर के 40 विद्यालयों से आए 7हजार 5सौ बच्चों ने ऐतिहासिक बना दिया,, कार्यक्रम में हजारों बच्चों ने सामूहिक देसभती गीतों की श्रृंखला और राष्ट्र गीत का गायन किया,, इस कार्यक्रम का ना सिर्फ सफल आयोजन हुआ, बल्कि लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इस कार्यक्रम ने अपनी जगह बना ली है।

आज युवा दिवस पर सतना के धवारी स्टेडियम में अमृत युवा सुरोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ,, इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद की सतना इकाई द्वारा कराया गया,, कार्यक्रम में शहर के 40 विद्यालयों से 7 हजार 500 बच्चों को शामिल किया गया था,,

कार्यक्रम में राष्ट्रगीत, राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों की श्रंखला का सामूहिक गायन वादन किया गया,, हजारों बच्चों ने एक ही स्वर में तमाम देशभक्ति गीत और राष्ट्रगान गाकर इतिहास रच दिया,, गौरतलब है कि इस आयोजन की मॉनिटरिंग लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी कर रही थी,,

जिन्होंने इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के रूप में दर्ज करने का भी निर्णय लिया है,, आपको बता दें कि सतना के इतिहास में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों और राष्ट्रगान का एक ही स्वर में गायन नहीं किया था,, आयोजन करता सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों की माने तो इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रभक्ति का बीज बोने का प्रयास था, जिसमे वे सफल रहे।

इस कार्यक्रम में सतना विधायक, सांसद, सतना कलेक्टर समेत जिले के तमाम गणमान्य नागरिक और अलग-अलग स्कूलों से कार्यक्रम में शामिल होने आए हजारों बच्चे शिक्षक शामिल रहे।