MP NEWS :शिवलिंग से घंटों लिपटा रहा नाग, देवता मान दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का हजूम
MP NEWS :पौराणिक कथाओं के अनुसार कोबरा यानि नाग को भगवान शिव के गले का हार माना जाता है। शिव मंदिरों में भी नाग देवता के दर्शन काफी शुभ माने जाते हैं और ऐसा ही एक अनोखी घटना ग्राम पंचायत पैतपुरा में देखने को मिली। जहां धार्मिक स्थल चौड़ा सरकार मंदिर पर स्थित शिवलिंग पर एक नाग फन फैलाकर शिवलिंग से लिपट गया और घंटो लिपटा रहा, जिसे कई ग्रामीण इसे चमत्कार तो कई भगवान शिव की महिमा मान रहे हैं।
शिवलिंग के पास नाग के आकर बैठने की खबर गांव में आग की तरह फैली और देखते ही देखते लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।चौड़ा सरकार में श्री अंजनी के लाल का भव्य मंदिर बना हुआ है, जो ग्राम सहित क्षेत्रीय लोगों के लिए आस्था का केंद्र है और हर दिवस सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आकर अपनी मनौती पूरी करते हैं। मंगलवार के दिन सुबह भक्त जल चढ़ाने आए थे, जो शिवमंदिर में एक विशाल नाग को शिवलिंग के पास फन फैलाए बैठे देखा हैरान रह गए।
लोगों का उमड़ा हुजूम
सरपंच चंद्र मोहन सोनी का कहना है कि काफी देर तक नाग फन फैलाकर शिवलिंग के पास बैठा रहा और फिर चुपचाप बिना किसी को नुकसान किए वहां से कहीं चला गया। जैसे ही शिवलिंग के पास नाग के फन फैलाकर बैठने की खबर लोगों को लगी तो मौके पर पूरा गांव उमड़ पड़ा। जहां लोगो ने उसे दूध रखा वहीं कुछ लोगो ने जल चढ़ाना आरंभ कर दिया। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुजारी ने किसी भी ग्रामीण को पास नहीं जाने दिया। नाग करीब एक घंटे बाद बिना किसी को नुकसान पहुंचाया और जंगल की ओर चला गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।
भगवान भोलेनाथ का चमत्कार
शिवलिंग के पास विशाल नाग के काफी देर तक फन फैलाकर बैठे रहने की इस घटना को ग्रामीण भगवान भोलेनाथ का चमत्कार बता रहे हैं। वहीं जिस वक्त सांप फन फैलाकर बैठा था तब कुछ लोगों ने इसका वीडियो एवं फोटो अपने मोबाइल से बनाया है, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर भी लोग इसे भगवान भोलेनाथ का चमत्कार बता रहे हैं।