MP News: पीएम मोदी आज आएंगे चित्रकूट, अमित शाह इस दिन जारी करेंगे एमपी बीजेपी का घोषणापत्र

भोपाल। MP News: विधानसभी चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में दिग्गजों के दौरे भी निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आज यानि 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी दौरे पर रहेंगे। जहां वे चित्रकूट में तुलसी पीठ आश्रम जाएंगे। सुबह 11:45 मिनिट पर वे दिल्ली से खजुराहों पहुंचेंगे। जानें मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली से खजुराहो पहुंचेंगे।
खजुराहो से चित्रकूट के लिए 12 बजकर 55 मिनट पर रवाना होंगे।
दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे।
1.45 बजे रघुवीर मंदिर में पूजन-अर्चन करेंगे।
सद्गुरु संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
इसे भी पढ़े – Satna News :वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव ने दी पोस्टल वैलेट की जानकारी
2.25 बजे कार से विद्याधाम जानकीकुंड स्टेडियम पहुंचेंगे।
विद्याधाम जानकीकुंड स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे।
3 बजकर 15 मिनट पर कार से तुलसीपीठ पहुचेंगे।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का आशीर्वाद लेंगे।
10 मिनट तक जगद्गुरु से विशेष चर्चा करेंगे।
3 बजकर 20 मिनट पर किताब का विमोचन करेंगे।
4 बजकर 15 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
PM Narendra Modi to visit Chitrakoot, Madhya Pradesh on 27th October. He will participate in multiple programmes at Shri Sadguru Seva Sangh Trust. PM will perform pooja and darshan at Raghubir Mandir. PM will also visit Tulsi Peeth; to perform pooja and darshan at Kanch Mandir:… pic.twitter.com/KLQOmYMe6p
— ANI (@ANI) October 26, 2023
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल से तीन दिवसीय दौरे पर
चुनाव के नजदीक होते ही एमपी में अमित शाह फिर से सक्रिय होंगे। वे कल यानि 28 अक्टूबर से तीन दिवसीय एमपी दौरे पर रहेंगे। यानि 28, 29 और 30 अक्टूबर को एमपी के में उनके ताबड़तोड़ कार्यक्रम होंगे। यहां आकर वे एमपी बीजेपी का घोषणा पत्र जारी करेंगे।इसी के साथ हर संभाग में अमित शाह बैठक करेंगे। इसी के साथ चुनाव को लेकर बड़े पदाधिकारी के साथ रणनीति भी बनाएंगे।
इसे भी पढ़े – MP News :इलेक्ट्रानिक मीडिया पर विज्ञापन के लिए लेना होगा प्रमाणन