MP News :आटो में प्रसूता ने शिशु को दिया जन्म,एएनएम अवकाश पर, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ, कलेक्टर के यहॉ पहुंची शिकायत

MP News : जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था धीरे-धीरे बेपटरी हो रही है। जननी सुरक्षा वाहन एवं एम्बुलेंस के कुछ चालकों के क्रियाकलाप जगजाहिर हो चुकी है। उक्त वाहनों के कर्ता-धर्ता सरकार की योजना पर पानी फेरने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला तिनगुड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आया है।

फ़ोटो – सतना टाइम्स डॉट इन

जहॉ एक प्रसूता अस्पताल के बाहर आटो में ही बच्चें को जन्म दे दिया है। अस्पताल खुला था लेकिन एएनएम अवकाश पर थी। हालाकि जज्जा-बच्चा दोनों स्वस्थ है और देखभाल के अभाव ेमें अपने घर चले गये। मिली जानकारी के अनुसार ओबरी गांव से पूनम साकेत नामक महिला प्रसूता तिनगुड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां प्रसव कराने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने वाले एएनएम नहीं थी और प्रसूता का दर्द लगातार बढ़ रहा था परिजनों ने प्रसूता का दर्द देखते हुए दूसरे अस्पताल में ले जाने की तैयारी करने लगी।

इसे भी पढ़े – सतना शहर से रेल माल गोदाम बाहर करने महापौर से मिले सतना चेंबर के प्रतिनिधि

तभी इसी दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने ऑटो में जैसे ही प्रसूता को बैठाया गया तभी प्रसूता का प्रसव हुआ आदिवासी इलाका होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की इतनी गंभीर लापरवाही सामने आई है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जब एक एएनएम नहीं है तो आखिर सरकार की योजनाओं का किस तरीके से जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन किया जा रहा है इस पूरी घटना से महज अंदाजा लगा सकते हैं। गनीमत अच्छी रही की ऑटो में प्रसूता महिला ने प्रसव दिया और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

इसे भी पढ़े – Satna News :PM आवास योजना में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा,धन्नासेठों ने घर आवंटन करवा कर किराए पर दिए मकान

अस्पताल में स्टाप ना होने के वजह से परिजनों ने जच्चा बच्चा को घर वापस लेकर रवाना हो गए। तभी किसी ने इस पूरी वारदात का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे स्वास्थ्य अमले में अफरा -तफरी मच गई। इस पूरे मामले को पत्रकारों ने जब कलेक्टर से सवाल किया तो कलेक्टर ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

इसे भी पढ़े – Ram Mandir Ayodhya :रामलला के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से चलेंगी विशेष ट्रेनें, MP से चलेगी हाई स्पीड स्लीपर वंदे भारत.

गायब मासूम बच्चे का मिला डैम पर शव

बरगवॉ थाना क्षेत्र के ग्राम डगा के एक पांच वर्षीय मासूम बालक दिव्यांश पिता धर्मेन्द्र कुमार वैस बुधवार की दोपहर अचानक दोपहर गायब हो गया था। मासूम बच्चे को पूरे दिन परिजन तलाशते रहे। इसी दौरान एकलब्य विद्यालय डगा के समीप डैम के पास बच्चे का शव मिला है। दिव्यांश की मौत कैसे हुई पुलिस मौके पर पहुंच पतासाजी करने में लगी है। बच्चे का शव रात करीब 8.30 बजे मिला है। घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here