मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

MP News :मजदूरों की जगह JCB से तालाब खोदना पड़ा भारी, रात के अंधेरे में कुएं में गिरी JCB मशीन

SINGRAULI NEWS, सिंगरौली।। चितरंगी जनपद पंचायत क्षेत्र के ठटरा ग्राम पंचायत में बीती रात निर्माणाधीन कुएं में एक जेसीबी समा गयी। हालांकि इस दौरान चालक बाल-बाल बच गया है। निर्माणाधीन कुएं में जेसीबी मशीन कैसे गिरी इस बात को लेकर पंचायत में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायत ठटरा में मजदूरों के स्थान पर जेसीबी मशीन से रात के समय लघु तालाब का निर्माण कार्य पंचायत के द्वारा गुप-चुप तरीके से कराया जा रहा था।(MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)

MP News :मजदूरों की जगह JCB से तालाब खोदना पड़ा भारी, रात के अंधेरे में कुएं में गिरी JCB मशीन,
Image credit satna times

इसी दौरान तालाब के समीप निर्माणाधीन कूप में जेसीबी मशीन अचानक गिर पड़ी। इसकी खबर पूरे पंचायत में आग की तरह फैल गयी और आनन-फानन में समीपी उत्तरप्रदेश सोनभद्र से हाइड्रा मशीन मंगाई गयी। शनिवार के दिन कुए में गिरी जेसीबी मशीन को बाहर निकालने का काम जारी रहा। फिर भी मशीन कुएं से बाहर नहीं निकल पायी है। यह हादसा उक्त पंचायत के पूर्वी टोला में शिव पूजन जायसवाल के निर्माणाधीन कुआं में हुआ है।

इसे भी पढ़े – MP News :सिंगल क्लिक से 1.25 करोड़ बहनों के खातों में पहुचे 1 – 1 हजार रुपये, सीएम ने कहा लाड़ली बहनों को मिलने वाली मासिक 1000 की राशि बढ़कर होगी 3000 रूपए

इधर आरोप है कि पंचायत में मजदूरों का हक छिनकर मनरेगा से मंजूर कार्यों को जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। यहां के कई ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में अधिकांश मजदूर काम के लिए पंचायत के पदाधिकारियों के यहां चक्कर लगाते रहते हैं। लेकिन इसके बावजूद अधिकांश मजदूरों को पंचायत में कार्य मुहैया नहीं कराया जा रहा है। कई ग्रामीणों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कराकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

इसे भी पढ़े – बेहतर गुणवत्ता के साथ नेत्र रोगियों के लिए सभी लोग करें काम : डा इलेश जैन

आधी रात को भागते वक्त हुआ हादसा

सूत्रों के मुताबिक ठटरा पंचायत के पूर्वी टोला में रात के वक्त मनरेगा के तहत मंजूर लघु तालाब का निर्माण कार्य पंचायत के द्वारा गुप चुप तरीके से जेसीबी मशीन से कराया जा रहा था कि किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के यहां दे दिया। चर्चा है कि पंचायत के पदाधिकारियों के यहां खबर लीक हो गयी की कोई अधिकारी दबिश देने आ रहे हैं। आनन-फानन में जेसीबी का ऑपरेटर मशीन लेकर भागने लगा और निर्माणाधीन शिवपूजन जायसवाल के कुएं में जेसीबी मशीन गिर गयी। चर्चाएं यहां तक है कि पंचायत का सारा कामकाज इन दिनों रोजगार सहायक कर रहा है। आदिवासी महिला सरपंच होने का भरपूर फायदा रोजगार सहायक उठा रहा है और पंचायत में मुख्य कर्ताकर्ता रोजगार हसायक को ही माना जा रहा है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button