मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

MP News : राज्यपाल से सम्मानित हुई मध्यप्रदेश के सतना जिले की बेटी अर्चना

सतना।। महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा सतना की कु.अर्चना कुशवाहा पिता रामअवतार कुशवाहा को राजभवन भोपाल में सम्मानित किया गया। अर्चना को यह सम्मान पूर्व में प्राप्त उपलब्धियां और सामाज सेवा के कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्राप्त हुआ। सोमवार को राजभवन में राज्य के राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त और राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस में भागीदारी कर चुके स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव , उच्च शिक्षा के सी गुप्ता जी, प्रमुख सचिव राजभवन डी पी आहूजा जी, एनएसएस रिजनल डायरेक्टर डॉ. अशोक श्रोती, राज्य एनएसएस अधिकारी श्री आर. के. विजय, युवा अधिकारी भारत सरकार श्री राजकुमार वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं इटीआई ट्रेनर राहुल सिंह परिहार द्वारा किया गया।

Also Read – Ravindra Jadeja changes DP in ultimate tribute to MS Dhoni to end rumours of spat after CSK’s win vs GT

इसके पूर्व भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अर्चना कुशवाहा को महामहिम राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू द्वारा 24 सितंबर 2022 में राष्ट्रीय एन. एस. एस. पुरस्कार (National NSS Award ) से सम्मानित किया जा चुका है। यह पुरस्कार अर्चना को शिक्षा के साथ समाज सेवा एवं राष्ट्रनिर्माण के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्यों व उपलब्धियों के लिए दिया गया है।

इसे भी पढ़े – सतना में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन और कार में हुई जबरदस्त टक्कर, 11 घायल,कार के उड़े परखच्चे

अर्चना को 29 दिसंबर 2022 को मुंबई में आयोजित विंध्य गौरव अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
अर्चना के इस सम्मान पर एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक रीवा डॉ सीएम तिवारी , शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना प्राचार्य डॉ आरएस गुप्ता, एनएसएस जिला संगठक डॉ क्रांति मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी भास्कर चौरसिया , सुरभि केशरवानी एवं समस्त एनएसएस स्वयंसेवकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button