MP News :झमाझम बारिस से धान की रोपाई में जुटे किसान, काफी दिनो बाद सावन मास में शुरू हुई बारिस

सिंगरौली, मध्यप्रदेश।।  जिले में सावन मास लगते ही बारिष की फुहारे शुरू हो गई है। वही कुछ ईलाको मे झमाझम बारिष से खेतो एवं तालाबो में लबालब पानी भर जाने से अन्नदाताओ के चेहरे मे खुषी झलकने लगी है। वही किसान धान रोपाई का कार्य भी जोर शोर के साथ शुरू कर दिये है। दरअसल आषाढ़ मास मे मानसून कमजोर पड़ जाने के कारण बारिस दो सौ मिलीमिटर न होने से अन्नदाताओ के माथे पर चिंता की लकीरे खीच गई थी।

कितु सावन मास में बारिश शुरू हुईं। और सबसे ज्यादा बारिष चितरंगी और देवसर इलाके में हो रही है। झमाझम बारिष से किसान खरीफ फसलो की खेतीबाड़ी करने में जुट गये है। वही चितरंगी के हरफरी गाव में बारिष से खेतो,तालाबो मे लबालब पानी भरने के बाद अन्नदाता धान की रोपाई के कार्य में जोर शोर से लग गये है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी बारिष आगे भी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here