लाइफस्टाइलहिंदी न्यूज

चेहरे से दाग-धब्बों की हो जाएगी छुट्टी, तेजी से दिखता है असर,अपनाए ये घरेलू नुस्का

Skin Care: सब्जी में आलू का वही स्थान है जो फलों में आम का है. आलू को कई तरह से खानपान में शामिल किया जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं आलू का इस्तेमाल स्किन केयर में भी हो सकता है. असल में आलू (Potato) एक नहीं बल्कि कई तरह से त्वचा के लिए फायदेमंद है. आलू के इस्तेमाल से स्किन को ब्लीचिंग गुण मिलते हैं जिससे दाग-धब्बे (Dark Spots) हल्के पड़ते हैं, यह चेहरे को निखार देता है और इसके इस्तेमाल से स्किन का टेक्सचर बेहतर होने में भी मदद मिलती है. जानिए किन-किन तरीकों से आलू को चेहरे पर लगा सकते हैं.

Image credit by google

स्किन केयर में आलू को कैसे करें इस्तेमाल | How To Use Potato In Skin Care 

आलू के इस्तेमाल से स्किन को एजेलिक एसिड और क्योकाइन जैसे तत्व मिलते हैं जो पिंपल्स निकलने से रोकते हैं. आलू झाइयों (Pigmentation)और दाग-धब्बों को कम करने में असरदार है. यह नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है और त्वचा को नमी देता है. इससे स्किन को एंटी-एजिंग गुण मिलते हैं और स्किन डैमेज होने से बचती है. डार्क सर्कल्स और डार्क स्पॉट्स हटाने में भी आलू का असर नजर आता है.

इसे भी पढ़े – Gadar 2, OMG 2, Jailer ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पहली बार बना ये रिकॉर्ड

आलू का रस 

चेहरे पर जस का तस आलू का रस (Potato Juice) लगाया जा सकता है. इसके लिए आलू को घिसकर इसके रस को कटोरी में निकालें और रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद चेहरा धो सकते हैं. आलू के रस में खीरे का रस मिलाकर भी लगाया जा सकता है. इसे खासतौर से आंखों के नीचे लगा सकते हैं.

आलू और दही 

दमकती त्वचा के लिए आलू और दही को मिलाकर फेस पैक (Face Pack) तैयार किया जा सकता है. आधे आलू को घिसकर 2 चम्मच दही में मिला लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. चेहरा साफ नजर आने लगेगा. हफ्ते में 2 बार यह फेस पैक लगाया जा सकता है.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

आलू और शहद 

इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक आलू को घिसकर इसमें एक चम्मच बादाम का तेल और एक चम्मच ही शहद मिला लें. पेस्ट तैयार करके चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरा धोकर साफ कर लें. इस फेस मास्क से चेहरे को एंटी-ऑक्सीडेंट्स और बीटा कैरोटीन मिलते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Satnatimes इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button