मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

MP : पहले चरण के मतदान में 3 विकासखंडो के 4.89 लाख से अधिक मतदाता लेंगे हिस्सा

सतना ।।मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार पहले चरण का मतदान 25 जून 2022 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान केन्द्रों में होगा। इस दौरान सतना जिले के 3 विकासखंडों की 259 ग्राम पंचायतों के 868 मतदान केन्द्रों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच और पंच पदों के लिये मतदान मतपत्रों के माध्यम से किया जायेगा। इनमें विकासखंड सोहावल की 93 ग्राम पंचायतों के 316 मतदान केन्द्रों में, मझगवां की 96 ग्राम पंचायतों के 326 मतदान केन्द्रों एवं विकासखंड उचेहरा की 70 ग्राम पंचायतों के 226 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा मतदान किया जायेगा।

https://youtu.be/dE7ILoWqySU


    विकासखंडवार की स्थिति में विकासखंड सोहावल में 90 हजार 602 पुरुष, 82 हजार 215 और 4 अन्य मतदाता मिलाकर कुल 1 लाख 72 हजार 821 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। इसी प्रकार विकासखंड मझगवां में 99 हजार 363 पुरुष, 88 हजार 985 महिला और 1 अन्य मतदाता तथा विकासखंड उचेहरा में 66 हजार 772 पुरुष, 61 हजार 609 महिला और 5 अन्य मतदाता मिलाकर कुल 1 लाख 28 हजार 386 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे।

इस प्रकार तीनों विकासखंडों में 2 लाख 56 हजार पुरुष, 2 लाख 32 हजार महिला एवं अन्य 10 मतदाता सहित कुल 4 लाख 89 हजार 556 मतदाता मतदान प्रक्रिया में शामिल होंगे।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button