Satna News:यूथ महापंचायत भोपाल में सम्मिलित युवाओं को सांसद ने किया सम्मानित

सतना।।स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा चन्द्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती के अवसर पर 23-24 जुलाई को भोपाल में सम्पन्न हुई यूथ महापंचायत में सतना जिले का प्रतिनिधित्व कर सतना वापस आने पर सांसद श्री गणेश सिंह ने -कृष्णमुरारी त्रिपाठी अटल, हर्षदीप गौतम, प्रतीक निगम, अर्चना कुशवाहा, प्रांजलि सिंह, दीपांशु कुशवाहा को पुष्प गुच्छ भेंट एवं माल्यार्पण करते हुए सभी को सम्मानित किया।

श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं की नवोन्मेषी विचारदृष्टि के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए संकल्पित है। सरकार के यूथ महापंचायत जैसे अभिनव प्रयास स्वर्णिम मध्यप्रदेश की नींव के पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक डॉ.क्रांति मिश्रा उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि यूथ महापंचायत की संकल्पना निश्चित तौर पर आजादी के अमृत महोत्सव एवं नवाचारों की ओर प्रेरित करेगी। सांसद श्री गणेश सिंह एवं डॉ. क्रांति मिश्रा ने युवाओं को बधाई देते हुए सतत् समाज निर्माण में अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दी।