मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

ASI महेंद्र बागरी को शहीद का दर्जा देने सांसद गणेश सिंह ने सीएम को लिखा पत्र

सतना,मध्यप्रदेश।। सांसद गणेश सिंह ने शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सतना जिले के मसनहा गांव के रहने वाले एएसआई महेंद्र बागरी की रेत माफियाओं द्वारा ट्रेक्टर से कुचलकर की गई हत्या को बेहद जघन्य अपराध बताते हुए घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है ! श्री गणेश सिंह ने कहा कि श्री महेंद्र बागरी ने एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी के रूप में कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्राणों की जो आहुति दी है उसे सदैव याद किया जाएगा !

 

Ganesh singh sansad satna सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रदेश की सरकार वचनबद्ध है और किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा ! उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को एक पत्र लिख कर स्व. महेंद्र बागरी को शहीद का दर्जा देने का अनुरोध करते हुए कहा है कि श्री बागरी ने अपना फर्ज निभाते हुए प्राणों की जो बलि दी है उसके सम्मान में उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए !


यह भी पढ़े – टी राजा, नुपुर शर्मा समेत हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाला मौलवी गिरफ्तार, PAK से मंगवाए थे हथियार


श्री गणेश सिंह ने स्व. महेंद्र बागरी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें श्री चरणों मे स्थान मिले एवं शोक संतप्त परिवार को इस बड़े दुख को सहन करने की शक्ति प्राप्त हो !

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button