Maihar मे 47 वें उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह का सांसद गणेश सिंह ने बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
मैहर।।संगीत समारोह की संध्या का शुभारंभ बाबा अलाउद्दीन खां द्वारा रचित मैहर बैंड के वृन्दवादन से हुआ। कार्यक्रम मे विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी, कमिश्नर रीवा अनिल सुचारी, एडीजीपी के पी वेंकटेश्वर राव,डी आई जी मिथलेश शुक्ला, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, आयुक्त नगर निगम तन्वी हुड्डा सीईओ जिला पंचायत डा परीक्षित राव,डा कैलाश जैन, राहुल रस्तोगी,बाबा के प्रपौत्र शिराज खा भी मौजूद रहे।
सांसद श्री गणेश सिंह ने कहा कि मैहर की पहचान मां शारदा की नगरी और बाबा के संगीत से पूरी दुनिया मे होती है। उन्होंने कहा कि बाबा की स्मृतियों और उनके संगीत को हमेशा अक्षुण्ण रखा जायेगा।मैहर की संगीत घराने की विरासत और गुरु शिष्य परंपरा को राज्य सरकार गुरु कुल के माध्यम से आगे बढा रही है।
विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि बाबा अलाउद्दीन खा की स्मृति मे हो रहे आयोजन को आने वाले समय मे और भी भव्य स्वरूप दिया जायेगा। उन्होंने आयोजन समिति को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम मे बजट की कोई कमी नही आने दी जाएगी।अगले समारोह मे ख्यातिलब्ध संगीत कार जाकिर हुसैन को बुलाया जायेगा।
इसके पूर्व सांसद श्री सिंह, विधायक श्री त्रिपाठी और प्रशासनिक अधिकारियों ने मदीना भवन जाकर बाबा अलाउद्दीन खां और उनकी धर्मपत्नी मदीना की मजार पर चादर चढ़ाई।