भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP : लाखों किसानों को CM Shivraj ने दी बड़ी राहत, खाते में भेजे गए 202.64 करोड़ रुपए, मिलेगा लाभ

एमपी के सीएम शिवराज (CM Shivraj)  ने आज किसानों (MP Farmers) को बड़ी राहत दी है। दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अगस्त 2022 में बाढ़/अतिवृष्टि के कारण फसल क्षति (crop damage) से प्रभावित लगभग 1.91 लाख से अधिक कृषकों के खातों में 202.64 करोड़ रू की राहत राशि  (relief amount) सिंगल क्लिक (Single click) के माध्यम से अंतरित की। इस दौरान सीएम चौहान ने वीसी (VC) के माध्यम से हितग्राहियों से चर्चा भी की।

सीएम द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 19 जिलों के 1 लाख 91 हजार प्रभावित किसानों के बैंक खातों में 202.64 करोड़ रूपये की बाढ़ एवं अतिवृष्टि से फसलक्षति हेतु राहत राशि का वितरण किया गया। इस दौरन सीएम शिवराज ने प्रभावित जिलों के किसानों से फसल नुकसान के सर्वे और राहत राशि वितरण की सूची के गांव में चस्पा करने से लेकर बाढ़ और अतिवृष्टि से फसल क्षतिपूर्ति के लिए अपनाई गई संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने किसान भाइयों को बधाई दी।

यह भी पढ़े – टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, BCCI ने किया ऐलान

सीएम ने कहा आज बाढ़ और अतिवृष्टि प्रभावित 1.91 लाख से अधिक किसानों के खातों में ₹202.64 करोड़ से अधिक की राहत राशि अंतरित की गई है।इससे पूर्व हम पशु हानि,क्षतिग्रस्त मकान व घरेलू सामग्री समेत अन्य चीजों पर ₹43.87 करोड़ खर्च कर चुके हैं। हर परिस्थिति में प्रदेश सरकार जनता के साथ खड़ी है।

सीएम शिवराज ने कहा कि जनता पर जब संकट आए तो पहली आवश्यकता होती है कि हम जनता की जिंदगी बचाएं। इसमें हम सफल रहे। मानसून से पहले ही प्रबंधन तंत्र को हमने तैयार रहने के निर्देश दिए थे। इसलिए जब संकट आया तो सभी ने एकजुट कार्य किया और जनता को इस संकट से बाहर निकालने में हम सफल रहे।

यह भी पढ़े – म.प्र. बोर्ड ने घोषित की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख, जानें

सीएम शिवराज बोलें बाढ़ में फंसे लोगों को निकालना, राहत शिविर, अस्थाई निवास, भोजन, दवाइयां, मलवा हटाना, शुद्ध पेयजल, दवाइयों के छिड़काव आदि के कार्य युद्ध स्तर पर हुए। मुझे संतोष इस बात का है कि हमने कोई जिंदगी नहीं जाने दी

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button