MP: पंचायत सचिवों को सातवें वेतनमान की घोषणा पर कैबिनेट में सहमति, जानिए बड़े फैसले…
CabinetDecisionsMP: आज सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक निवास कार्यालय समत्व भवन में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के सामूहिक गान के साथ प्रारंभ हुई। सीएम की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखें गए, जिन्हें आज मंजूरी मिल गई है, बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर दी है।
नरोत्तम मिश्रा ने दी कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कैबिनेट बैठक में हुए अहम निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं #CabinetDecisionsMP https://t.co/XCbROfdezB
— Jansampark MP (@JansamparkMP) August 11, 2023
सीएम की बैठक में आज 263 नवीन स्थापित उन्नयित स्वास्थ्य संस्थाओं में पदों के सृजन की स्वीकृति के संबंध में चर्चा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत ग्राम पंचायत सचिव के मानदेय बढ़ाये जाने के घोषणा को स्वीकृति का प्रस्ताव, किसान कल्याण योजना के तहत किश्त की राशि में वृद्धि किये जाने के संबंध में बैठक में चर्चा हुई। जिसके बाद इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।
इसे भी पढ़े – Rewa News :जनदर्शन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब,मुख्यमंत्री श्री चौहान का रीवा में हुआ अभूतपूर्व स्वागत
जानिए CM कैबिनेट बैठक की अन्य बड़ी बातें…
नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पंचायत सचिवों को सातवां वेतनमान देने की घोषणा को कैबिनेट ने सहमति प्रदान की है। वही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसान भाइयों को मिलने वाली राशि को 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। कैबिनेट ने शासकीय शालाओं की कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के गणवेश स्व सहायता समूह के माध्यम से प्रदाय किये जाने के प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया है।
- रक्षाबंधन से पहले 27 अगस्त को लाड़ली बहनों के लिए प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- कैबिनेट ने छतरपुर में नवीन तहसील सटई के सृजन को मंजूरी प्रदान की है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक