MP : OBC आरक्षण समाप्त करने के अपने एजेंड़े पर चल रही भाजपा सरकार – डॉक्टर रश्मि सिंह
सतना।।यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय क़ूर्मी छत्रिय महासभा राष्ट्रीय अध्य्क्श महिला डॉक्टर रश्मि सिंह पटेल ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण पंचायत एवं नगरीय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के अब होंगे।आज ओबीसी आरक्षण के मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार आधी-अधूरी रिपोर्ट होने के कारण मध्य प्रदेश के ओबीसी वर्ग को नहीं मिलेगा पंचायत एवं नगर पालिका में आरक्षण।मध्यप्रदेश भाजपा सरकार शुरुआत से ही पंचायत एवं नगरीय चुनाव में ओबीसी आरक्षण समाप्त कराने का षड्यंत्र रच रही थी।सरकार की वर्तमान नियत से फिर यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश के पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण लागू ना हो सके इसके लिए सरकार गैर जिम्मेदार आंकड़े न्यायालय के सामने पेश करके मामले को कमजोर कर रही है और ओबीसी आरक्षण समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है।डॉक्टर रश्मि ने कहा कीं शिवराज सरकार की नियत अगर साफ होती तो वह नौकरियों के मामले में माननीय कमलनाथ सरकार के द्वारा लागू किए गए 27% आरक्षण का गजट
नोटिफिकेशन जारी कर देती और प्रदेश में ओबीसी वर्ग को उसका 27% आरक्षण मिल गया होता। लेकिन आरक्षण देने के बजाय सरकार ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को लाठी और डंडे मार रही है। यह भाजपा और आरएसएस की आरक्षण विरोधी नीति का ही परिणाम है। यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय क़ूर्मी छत्रिय महासभा राष्ट्रीय अध्य्क्श महिला डॉक्टर रश्मि सिंह पटेल ने शिवराज सरकार से माँग करते हुए कहा है कि सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ न्यायालय में सभी आंकड़े उपलब्ध कराए और ओबीसी आरक्षण के साथ पंचायत एवं नगरीय चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त करें।वरना सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी पूर्व में भी यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सतना ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर भोपाल में आन्दोलन किया जा चुका हैं।