भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP : हुक्का लाउंज के बाद अब तंबाकू गुटखा मुक्त होगा प्रदेश, नरोत्तम मिश्रा ने कहा ‘जल्द शुरु होगा अभियान’

भोपाल।। मादक पदार्थ व अवैध शराब के खिलाफ जारी प्रदेशव्यापी अभियान में अब तंबाकू गुटखा (Tobacco gutkha) को भी शामिल किया जा रहा है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam mishra) ने आज कहा कि तंबाकू गुटखा के तय मानकों को पूरा नहीं करने वाले व अवैध रूप से गुटका बेचने वाले किसी भी कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा।

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) के निर्देश के बाद अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ शुरू किया गया अभियान अब और विस्तृत रूप लेगा। अब इस अभियान में अवैध रूप से तंबाकू गुटखा बेचने व तय मानकों को पूरा नहीं करने वाली गुटखा, पान मसाला कंपनियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी।

https://youtu.be/RRH2tqUg0DY

उन्होंने कहा की अवैध शराब की तरह ही तंबाकू गुटखा व तय मानकों को पूरा नहीं करने वाले गुटखा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े – Satna Times News : तपोभूमि परमधाम चित्रकूट एवं माँ शारदाधाम मैहर आज भी विकासगाथा से कोसों दूर ,यह भी है विकास के हकदार: मैहर विधायक

गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस प्रदेशभर में अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। पूरे प्रदेश में हुक्का लाउंज बंद करा दिए गए है। 43 हजार लीटर से अधिक की अवैध शराब जब्त की गई है। एनडीपीएस के तहत 360 प्रकरण दर्ज किए गए है पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और यह तब तक जारी रहेगी जब तक प्रदेश मेंअवैध नशा कारोबार पूरी तरह बंद नही हो जाता है।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button