मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Mother’s day : मदर्स डे में संवेदना टीम की अनोखी पहल,वृद्धाश्रम में साड़ी एवं फल बांटकर मनाया मदर्स डे
सतना।।आज ज़िंदगी को क़रीब से देखा.. जब दूसरों में ख़ुद को देखा .. सिर्फ़ एक बार महसूस कर के देखिए उस माँ का दिल .. जिसको पता भी नहीं है कि मात्र दिवस जैसा दिन भी मनाया जाता है … वो तो सिर्फ़ जन्मदिन जानती थी मदर्स डे में संवेदना
टीम नीमी में स्वर्गीय श्री लालता प्रसाद खरे वृद्धाश्रम में साड़ी एवं फल बाँट कर मनाया माताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा कवितायें सुनाई इस सराहनीय कार्य में टीम के अध्यक्ष गौरव शुक्ला, उपाध्यक्ष आस्था सिंह, कोषाध्यक्ष रोहित सिंह, संरक्षक अभिनव सिंह ,स्वस्तिक दास एवं कर्णिका सिंह मौजूद रही