मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Nagod में अधिकतर स्ट्रीट लाइटें हुई खराब, पसरा अंधेरा, जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान

Satna News :स्मार्ट सिटी सतना से 25 किलोमीटर दूर स्थित तहसील नागौद की जिले में अक्सर चर्चा बनी रहती है, तहसील नागौद आज किसी शहर से कम नहीं है, शासन–प्रशासन नागौद के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है, लेकिन हाल ही में आई एक खबर ने नागौद के शासन प्रशासन के विकास कार्य पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है.

दरअसल तहसील नागौद में बस स्टैंड से पन्ना को जाने वाली सड़क के में लगी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है आने जाने वाले राहगीरों को अंधेरे के समय दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन दिनों त्यौहार का माहौल है आलम ऐसा है कि कई बार छोटी-मोटी दुर्घटनाएं इस अंधेरे पर होती रहती है. देखने वाली बात यह है कि इतने दिन हो जाने के बावजूद भी नगर पालिका के अधिकारियों को इसकी खबर नहीं है और या फिर खबर होने के बाद भी वह इस पर कार्य नहीं कर रहे हैं.



नगर परिषद टैक्स वसूलने में व्यस्त

आस–पास के रहवासियों का कहना है कि अक्सर स्ट्रीट लाइटें खराब हो जाती हैं पर महीनों तक नगर पालिका के अधिकारी इसको ठीक नहीं करवाते हैं. इस अंधेरे में महिलाएं अकेले निकलने में डरती है. अब सवाल यह उठता है कि इतना टैक्स लेने के बावजूद भी नगर पालिका के अधिकारी शहर वासियों को स्ट्रीट लाइट भी प्रदान क्यों नहीं करा पा रहे हैं? आखिर शहर वासियों से लिए गए टैक्स का पैसा कहां जा रहा है? और इसका इस्तेमाल शहरवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु क्यों नहीं किया जा रहा?

Rishi Raj Shukla

ऋषि राज शुक्ला (पत्रकार) - फिल्में अच्छी लगती है, राजनीति आकर्षित करती है, अपराधियों को छोड़ना नहीं चाहता, सवाल करना आदत है और पत्रकारिता के बिना जी नहीं सकता ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button