टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

UPI से गलत खाते में चला गया पैसा, वापस पाने के अपनाएं ये दमदार तरीका

UPI आज के समय में ऑनलाइन लेनदेन करने का एक लोकप्रिय माध्यम बन चुका है। यूपीआई की मदद से आसानी से केवल एक पिन दर्ज करने के साथ ही लेनदेन पूरा हो जाता है। कई बार लोग जल्दबाजी में यूपीआई लेनदेन करते हैं और ऐसे में कोई भी मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी दर्ज करने पर पैसा गलत व्यक्ति के पास पहुंच जाता है। ऐसे में कैसे आप गलत यूपीआई नंबर पर गए पैसे को वापस पा सकते हैं। आइए जानते हैं।

Image credit by google

अगर पैसा यूपीआई से किसी गलत खाते में चला जाता है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।

बैंक को जानकारी दें

अगर पैसा किसी गलत खाते में चला गया है तो सबसे पहले इसकी सूचना आपको बैंक को देनी चाहिए और पूरे मामले को बताएं। आप इसकी शिकायत ईमेल और लिखित में भी बैंक को दे सकते हैं। इसके अलावा जिस यूपीआई ऐप (जैसे गूगलपे, फोनपे और पेटीएम) का उपयोग किया है उसको भी इस मामले की सूचना दें।

इसे भी पढे – AI Deepfake वीडियो देखकर डर गई हैं रश्मिका मंदाना, बोलीं..

जल्द बताएं

यूपीआई या अन्य किसी ऑनलाइन माध्यम से पैसा किसी गलत खाते में जाने पर आपको किसी भी तरह की देरी नहीं करनी चाहिए। जितनी जल्दी हो सके, मामले की सूचना संबंधित अधिकारियों और एजेंसियों को देनी चाहिए। इससे आगे की कार्रवाई जल्दी होने में मदद मिलती है।

बैंकिंग लोकपाल

अगर बैंक यूपीआई से पैसा गलत खाते में चले जाने पर कोई कार्रवाई करने में  विफल रहता है तो आप इसकी शिकायत बैंकिंग लोकपाल से भी कर सकते हैं। इससे आपको अपना पैसा वापस पाने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़े – Ranveer Singh Trolled: दीपिका के बाद अब रणवीर हुए ट्रोल, कॉफी विद करण में फिर सुनाई सेम कहानी – 

NPCI से संपर्क करें

अगर बैंक और बैंक लोकपाल के बताने के बाद भी आपके मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तो आप एनपीसीआई के पास भी जाकर भी शिकायत कर सकते हैं। बात दें, एनपीसीआई की ओर से ही पूरे यूपीआई नेटवर्ख को ऑपरेट किया जाता है। इसका गठन भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से किया गया है।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button