Moharram 2023 :जिले भर में परम्परागत तरीके से मनाया गया मोहर्रम पर्व,निकाला गया जुलूस,चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230729-WA0065-780x470.jpg)
SINGRAULI NEWS,।। जिलेभर में हर्षोल्लास एवं परम्परागत एवं भाईचारे के साथ मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व मोहर्रम(muharram) मनाया गया। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किये गये थे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। मातमी जुलूश में युवकों ने अपने-अपने कतरब व हूनर दिखाये।शनिवार को मोरवा में शिया समुदाय ने शहीद-ए-कर्बला हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत की याद में मातमी जूलूस निकाला।
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230729-WA0065-300x200.jpg)
यह जुलूस गौसुलवारा जामा मस्जिद से चलकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस बड़ी मस्जिद पर ही समाप्त हुआ। मातमी जूलूस में समुदाय के बच्चों से लेकर युवा बुजुर्ग शामिल रहे। मोरवा के मुस्लिम समुदायों की कमेटी के साथ ग्रामीण अंचलों के अखाड़े भी झंडे तथा पीछे से बड़ी ताजिया साथ जुलूस में शामिल हुए। शुक्रवार शाम से ही मोरवा स्थित गौसुलवारा जामा मस्जिद बड़ी मस्जिद पर सभी कमेटियों द्वारा बनाई गई ताजिया का एकत्रीकरण हुआ।
इसे भी पढ़े – Muharram :मुहर्रम जुलूस की तैयारी के दौरान हाईटेंशन तार के संपर्क में आया डंडा, 4 लोगों की मौत
इसमें नूरी मोहल्ला, साईं नगर, मेन रोड, आदर्श नगर, ग्राम चतरी से एक-एक वहीं बड़ी मस्जिद से दो ताजिया समेत कुल 7 ताजिया शामिल रहीं। इस दौरान लोगों ने अपनी कला बाजी का बखूबी प्रदर्शन किया। बैढऩ में टीआई रावेन्द्र द्विवेदी, विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र में शंखधर द्विवेदी सहित अन्य पुलिस कर्मी लगातार मानीटरिंग करते रहे। साथ ही मोरवा क्षेत्र में एसडीओपी राजीव पाठक, टीआई अशोक सिंह परिहार पुलिस बल के साथ पूरे समय तक पैदल चलकर व्यवस्था को सुदृढ़ करते रहे।
इसे भी पढ़े – Maihar: मैहर रेप कांड के आरोपियों के घर पर चला मामा का बुलडोजर, परिवार की गुहार का प्रशासन पर नहीं पड़ा असर
देवसर,चितरंगी क्षेत्र में मना मोहर्रम त्यौहार
मोहर्रम का पर्व देवसर, चितरंगी में परम्परागत तरीके से हर्षोल्लास से मनाया गया। देवसर मुख्यालय में ताजिया मुख्यालय से निकालकर ईटार के कर्बला में ताजिया पहुंचायी गयीं। यहां पर 29 ताजियां कर्बला में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ ताजिए खेलते नजर आये। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, मुस्लिम समुदाय के गुलाम नबी सहित अन्य राजनैतिक दलों के नेता मौजूद थे। वहीं खण्ड प्रशासन एवं पुलिस भी मुस्तैद रही।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक