मोहन सरकार ने की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले 18 आईएएस, देखें लिस्ट
मध्यप्रदेश की सीएम डॅा मोहन यादव सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 18 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है । रविवार को सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी किेए गए हैं । आईएएस मनु श्रीवास्तव को तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का अपर मुख्य सचिव और ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । पीएचई विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला को राज्यपाल का मुख्य सचिव बनाया गया है ।
इसी तरह पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को 50 दिनों बाद विभाग मिला है । उन्हें जेल विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा को लोक निर्माण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
इसके साथ ही जनसंपर्क विभाग के आयुक्त रहे मनीष सिंह को मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग का रजिस्ट्रार बनाया गया है। वहीं लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रमुख सचिव का प्रभार सौंपा गया है । दिव्यांगजन सशक्तिकरण आयुक्त के ई रमेश कुमार को जनजातीय कार्य विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है ।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एपको डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।