Bihar : देश के अस्पतालों में इन दोनों महिलाओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन हमें कहीं ना कहीं किसी न किसी अस्पताल से यह सुनने को मिलता है कि अस्पताल में मौजूद महिला डॉक्टर या महिला रोगी के साथ बदतमीजी की गई है. कोलकाता में हुई महिला ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ बर्बता के बाद पूरे देश में प्रदर्शनों का माहौल था विरोध का माहौल था. इसके बाद यह लगा था कि अब स्थिति में कुछ सुधार आएगा लेकिन सब कुछ वैसा का वैसा ही है.
ताजा मामला बिहार के मुंगेर सदर अस्पताल से सामने आया है जहां अपनी नानी का इलाज कराने आई 17 वर्षीय नाबालिक के साथ अस्पताल के कर्मचारी ने छेड़छाड़ की, मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी नानी के कान का इलाज कराने आई थी जहां उसकी नानी ने कहा की आंख की भी जांच कर लेते हैं जब पीड़िता अपनी नानी को नेत्र जांच के लिए गई तो वहां मौजूद 50 वर्षीय नेत्र सहायक ने उसके साथ छेड़खानी की.
जब महिला ने इसका विरोध किया तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी वहां से फरार हो गया, वहीं सदर अस्पताल प्रशासन का कहना है की पीड़िता अगर मामले की शिकायत पुलिस से करती है तो हम उसके साथ हैं.