भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP Ministers Department :मोहन सरकार के मंत्रियो को मिले विभाग, यहां पढ़े किसे मिला कौन सा मन्त्रालय!

MP Ministers Department :मध्य प्रदेश में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, जेल विभाग और जनसंपर्क जैसे कई विभाग अपने पास रखे हैं।

Image credit by satna times

वहीं  उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा का दायित्व दिया गया है।

कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई। तो वहीं प्रह्लाद सिंह पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री बनाया गया है। प्रद्युम्न सिंह तोमर को उर्जा मंत्री बनाया गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव – सामान्य प्रशासन, गृह ,जेल औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास ,विमानन, खनिज साधन, लोक सेवा प्रबंधन, प्रवासी भारतीय एवं ऐसे सभी विभाग जो किसी मंत्री के पास नहीं है.

जगदीश देवड़ा उपमुख्यमंत्री- वित्त ,वाणिज्य कर योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी

राजेंद्र शुक्ला उपमुख्यमंत्री- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा

कुंवर विजय शाह –  जनजातिकार्य लोक परीसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास

कैलाश विजयवर्गीय – नगरीय विकास एवं आवास ,संसदीय कार्य

प्रहलाद सिंह पटेल – पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ,श्रम

राकेश सिंह – लोक निर्माण विभाग,

करण सिंह वर्मा  – राजस्व

उदय प्रताप सिंह –  परिवहन, स्कूल शिक्षा,

सम्पतिया उइके – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी

तुलसी सिलावट – जल संसाधन

इंदल सिंह कंसाना –  किसान कल्याण एवं कृषि विकास

निर्मला भूरिया-  महिला एवं बाल विकास

गोविंद सिंह राजपूत – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण

विश्वास सारंग – खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता

नारायण सिंह कुशवाहा – सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण ,उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण

नागर सिंह चौहान – वन, पर्यावरण ,अनुसूचित जाति कल्याण

प्रद्युमन सिंह तोमर – ऊर्जा

राकेश शुक्ला – नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा

चैतन्य काश्यप – सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME)

इंदर सिंह परमार-  उच्च शिक्षा, आयुष ,तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास

कृष्णा गौर राज्य मंत्री स्वतंत्र-  प्रभार पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विमुक्त घुमंतू और अर्ध घुमंतु कल्याण

धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार –
संस्कृति ,पर्यटन ,धार्मिक न्यास और धर्मस्य

दिलीप जायसवाल  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार – कुटीर एवं ग्रामोद्योग

गौतम टेटवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र  प्रभार – तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार

लखन पटेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार – पशुपालन एवं डेयरी

नारायण सिंह पवार – मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग

नरेंद्र शिवाजी पटेल राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण

प्रतिमा बागरी राज्य मंत्री- नगरीय विकास एवं आवास

दिलीप अहिरवार  राज्यमंत्री- वन पर्यावरण

राधा सिंह राज्य मंत्री – पंचायत एवं ग्रामीण विकास

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button