राज्यमंत्री ने ली विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की बैठक, कहा – लाईन, ट्रांसफार्मर का मेंटीनेंस करें, ट्रिपिंग रोकें

सतना ।।प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने रविवार को अमरपाटन में संभागीय विद्युत वितरण कंपनी अमरपाटन के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में विद्युत आपूर्ति और वितरण की समीक्षा की। इस मौके पर विद्युत वितरण कंपनी के अमरपाटन के डिविजनल इंजीनियर, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने विद्युत अधिकारियों से कहा कि बिजली की लाइन और ट्रांसफार्मर्स का प्रॉपर मेंटीनेंस करें, ताकि बिजली की ट्रिपिंग और लो वोल्टेज सप्लाई रोकी जा सके। उन्होंने अमरपाटन उपसंभाग में सुगम और निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक संसाधनों के प्रस्ताव भी अधिकारियों से मांगे। बैठक में बताया गया कि बिजली की ट्रिपिंग के समाधान के लिए पावर लोड को देखते हुए अमरपाटन में 65 एमवीए का बड़ा ट्रांसफार्मर

ये भी पढ़े – Satna Times: शासकीय उचित मूल्य दुकान बिछियाखुर्द के विक्रेता पद से पृथक, अनुविभागीय अधिकारी ने दिए FIR के निर्देश

स्थापित करना आवश्यक है। साथ ही रामनगर, मझगवां और झिन्ना में 132/33 केव्हीए का सब स्टेशन तथा खरमसेड़ा, झिन्ना, रामगढ़ में सब स्टेशन, बड़वार और सन्नेही में विद्युत वितरण केंद्र तथा रामनगर में ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र की स्थापना आवश्यक होगी। इसके अलावा रामनगर और अमरपाटन के लिए दो लोडर जीप भी जरूरी हैं। राज्यमंत्री ने प्रस्ताव को राज्य शासन स्तर से स्वीकृत कराकर 6 माह के भीतर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here