मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna : राज्यमंत्री ने मार्कण्डेय तपोस्थल के मेला में हुये शामिल,लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने का किया आग्रह

सतना (SATNA) ।।प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल शनिवार को रामनगर के प्रवास के दौरान मकर संक्राति पर्व के अवसर पर मार्कण्डेय तपोस्थल एवं देवराजनगर के मेला प्रांगण पहुंचकर आम जनमानस को मकर संक्राति पर्व की शुभकामनायें दी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने मेला परिसर का भ्रमण करते हुये हाट-बाजार मे लहे स्टालो पर जाकर खरीददारी की।

उन्होने मेला घूमने आयें लोंगो से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के बारे में बताते हुये स्थानीय उत्पादो (लोकल फॉर वोकल) को खरीदने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि स्थानीय व्यापारियों के निर्मित उत्पादों की खरीदी कर लघु व्यापार को प्रोत्साहित करे, ताकि वो भी आत्मनिर्भर बन सकें।