Meta ने आखिरकार भारत के लिए भी सत्यापन सेवा शुरू कर दी है। इससे पहले मेटा का ब्लू सब्सक्रिप्शन कनाडा जैसे देशों में लॉन्च किया गया था। भारत के साथ-साथ कई अन्य देशों में भी मेटा वेरिफाइड फीचर लॉन्च किया गया है। मेटा वेरिफाइड के तहत लोगों को ब्लू टिक मिलेगा और इसके अलावा कई तरह के एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलेंगे। मेटा वेरिफिकेशन के तहत पैसे देकर भी इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरिफाई किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ…
फेसबुक और इंस्टाग्राम ब्लू टिक के लिए भारत में कीमत
भारत में, iOS और Android ऐप्स की कीमत 699 रुपये प्रति माह होगी, जबकि वेब की कीमत 599 रुपये प्रति माह होगी। पेमेंट करके वेरिफाई होने वाले यूजर्स को ब्लू टिक मिलेगा। इसके लिए सरकारी पहचान पत्र देना होगा। इसके अलावा ऐसे खातों को खास सुविधाएं मिलेंगी जिनमें खास ग्राहक सेवा उपलब्ध होगी. अभी के लिए ग्राहक सहायता अंग्रेजी में उपलब्ध होगी, लेकिन इसे जल्द ही हिंदी के लिए शुरू किया जाएगा।