सतना।। राजस्व एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय एवं टीम भावना से विधानसभा निर्वाचन 2023 का कार्य करे। सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी इलेक्शन मोड में आकर कार्य करना शुरू कर दें। सभी एसडीएम, तहसीलदार, संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को देखें।(MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक) मतदान केन्द्रों में भवन, फर्नीचर, रैम्प, पानी, बिजली, शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेकर आवश्यक व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करे। संबंधित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए चुनाव संबंधी कार्य भी अभी से प्रारंभ कर दे।
यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी संबंधी राजस्व और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिये। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, आरती यादव, सुरेश जादव, जेके वर्मा, एसके बैक, नीरज खरे, सुरेश कुमार गुप्ता, सीएसपी महेन्द्र सिंह, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार, पुलिस अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मोबाइल कनेक्टविटी भी देख ले। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 के अनुसार कुल 1949 मतदान केन्द्रों में से 10 मतदान केन्द्र शैडो एरिया में आते है। इनमें नागौद विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्र0 116-कुरैही, 117-पहाड़ी, 118-पहाड़ी, 119-हरदुआकला, 123-तुषगवां तथा अमरपाटन विधानभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्र0 70-पठरा, 140-पपरा, 266-मूर्तिहाई, 267-डगनिया तथा 268-डगनिया शामिल है।
आगामी विधानसभा निर्वाचन के समय इन मतदान केन्द्रों में मोबाइल कनेक्टविटी के लिए विशेष इंतजाम किये जायेंगे। इसी प्रकार जिले में गत विधानसभा निर्वाचन में 173 मतदान केन्द्र बल्नरेवल एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्र थे। इनमें विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के 39, रैगांव के 26, सतना के 30, नागौद के 18, मैहर के 27, अमरपाटन के 6 तथा रामपुर बघेलान के 27 मतदान केन्द्र शामिल रहे। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर क्रिटीकल और बल्नरेवल मतदान केन्द्रों को भी चिन्हित कर ले। ताकि निर्वाचन के पूर्व मतदाताओं को डराने-धमकाने तथा मतदान को प्रभावित करने वाले असामाजिक लोगों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
इसे भी पढ़े – Rewa News :बिजली खम्भे से झूलते तार की चपेट में आई दुधारू भैंस,करेंट लगने से मौके पर हुई मौत
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 25 लाख 86 हजार 570 मतदाता है। जिनमें से 8 लाख 59 हजार 548 पुरूष तथा 7 लाख 69 हजार 644 महिला मतदाता है। सूची में नाम जोड़ने, मतदाताओं के जेण्डर रेशियों को देखते हुए महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शत-प्रतिशत दर्ज कराने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अपने क्षेत्रों का अभी से संयुक्त भ्रमण कर क्रिटीकल और बल्नरेवल मतदान केन्द्रों का चिन्हांकित करे। ताकि ऐसे मतदान केन्द्रों में निर्वाचन के समय आवश्यक व्यवस्थायें तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा सके।
इसे भी पढ़े – 181 पर कॉल करके अपने कई दस्तावेज़ मंगवाने की सुविधा, जानें कैसे?
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए तीन माह का समय है। आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद अधिकारियों को अन्य कार्य भी करना पड़ता है। इससे अभी से निर्वाचन संबंधी कार्य करना प्रारंभ कर दे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन बिना कोई विवाद के शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये गये हैं। निर्वाचन में शामिल अधिकारी-कर्मचारी अपने अनुभव साझा करे।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक