Maruti XL7 ऑटो सेक्टर में मचाएगी हलचल, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे नए स्मार्ट फीचर्स
Auto सेक्टर में हलचल मचा देंगी Maruti XL7, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे नए स्मार्ट फीचर्स। Maruti Auto सेक्टर की जानी मानी कंपनी है। इस कंपनी ने मार्केट में बहुत सी नई कार पेश की है। Maruti जल्द ही मार्केट में अपनी नई कार Maruti XL7 को नए अवतार में पेश करने वाली है। इस कार में आपको दमदार इंजन के साथ ही बहुत से नए अमेज़िंग फीचर्स देखने मिल सकते है। तो चलिए जानते है इस कार के बारे में
नई Maruti XL7 का दमदार इंजन
नई Maruti XL7 को मार्केट में नए दमदार इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने मिल सकता है। यह इंजन 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीट ऑटो ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है।
नई Maruti XL7 के स्मार्ट फीचर्स
नई Maruti XL7 को मार्केट में नए शानदार फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। इस कार में आपको फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले, फोग लेम्प, स्पीडो मीटर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डुअल एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, शानदार साउंड सिस्टम जैसे बहुत से नए शानदार फीचर्स देखने मिल सकते है।
नई Maruti XL7 की कीमत
नई Maruti XL7 की कीमत की अगर बात इस कार की कीमत 9 लाख के आस पास हो सकती है। इस कार में आपको बहुत से वेरिएंट देखने मिल सकते है। इस कार का मुकाबला आपको Toyota Rumion से देखने मिल सकता है। इस कार की मार्केट में अच्छी डिमांड देखने मिल सकती है।