मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

एकेएस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना और एहसास फाउंडेशन के संयोजकत्व में आयोजित हुआ शहीदों का सम्मान कार्यक्रम

सतना।। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में मेरी माटी ,मेरा देश, वसुधा का संवर्धन वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम एकेएस में आयोजित हुआ। शहीदों का सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ एकेएस विश्वविद्यालय के कुलगीत एकेएस शिक्षा देती कौशल और कल्याण की से हुआ। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का आध्यात्मिक शुभारंभ हुआ।

Image credit by social media

मेरी माटी, मेरा देश में अतिथियों का स्वागत वाणी के माध्यम से डॉ हर्षवर्धन ने किया। इसके पश्चात तुलसी त्रिपाठी ने ए मेरे वतन के लोगों की धुन छेड़कर देशभक्ति का जज्बा पूरे सभागार में गूंजाया। पूर्व जेलर अनिल सिंह परिहार ने विंध्य के शहीदों के नाम लेकर जयकारे लगाए और उनकी शहादत को याद किया। इसके पश्चात पूर्व ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह ने कहा कि शहीदों के बलिदानों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना लाजमी है, जिससे हमारे युवा देश के शहादत को जान सके और अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़ सकें। कार्यक्रम में नगर निगम के महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा की स्वयं पर शासन ही अनुशासन है ।

इसे भी पढ़े – Satna News :पोस्टर बैनर फाडने को लेकर भड़के आप कार्यकर्ता, नगर निगम कार्यालय के बाहर दिया अनिश्चितकालीन धरना

अमृत पार्क में जिन शहीदों के नाम लिखे हुए हैं उनका भी जिक्र महापौर ने किया उन्होंने आजादी की क्या कीमत है उसके लिए संभाजी की शहादत को याद करते हुए रोंगटे खड़े कर देने वाले कथन बताए। लंदन ब्रिटिश संसद में सम्मानित हुए योगेश ताम्रकार और अनंत सोनी जी का जिक्र उन्होंने किया।चंद्रशेखर आजाद की शहादत को भी उन्होंने याद किया।मुख्य अतिथि के रुप में श्री अभिषेक गहलोत, नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि वतन पे मिटने वालों का यही बाकी निशान होगा। हमें अपने गौरव,सभ्यता और संस्कृति को समझना होगा और सहेज के रखना होगा। हमें भोजन,परिवेश और रहन-सहन में अपनी पुरानी सभ्यता की तरफ लौटना होगा।

इसे भी पढ़े – नागौद क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों एवं समस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस उतरी सड़को में

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में प्रोफेसर आर.एस.त्रिपाठी, एहसास फाउंडेशन के अध्यक्ष समर सिंह के साथ शहीदों के परिजन खास तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शहीद छोटेलाल सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती विद्या सिंह,शहीद राजेंद्र सेन की धर्मपत्नी पार्वती देवी, कैलाश प्रसाद की धर्मपत्नी संतोष कुमारी कुशवाहा, शहीद कर्ण सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह के साथ संजय सिंह, शहीद पदमधर सिंह,पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, श्यामलाल श्रीवास्तव, सैनिक लखेश्वर सिंह, रावेंद्र सिंह परिहार डॉ. कौशिक मुखर्जी श्री एल.एन.शर्मा का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रोफेसर बी.ए.चोपड़ा ने किया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के यादगार के रूप में अतिथियों द्वारा एकेएस विश्वविद्यालय प्रांगण में वृक्ष आरोपित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया कार्यक्रम में एन एस एस के कार्यक्रम संयोजक डॉ महेन्द्र कुमार तिवारी एवम कार्यक्रम अधिकारी इंजीनियर रमा शुक्ला , एनसीसी एवम यूसीसी कैडेट्स का योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुधीर कुमार जैन, डीन कानून विभाग ने किया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button