Mann Ki Baat: ‘मन की बात’ का 106 वां एपिसोड आज, राम मंदिर और दिवाली पर बोल सकते हैं पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात (Mann Ki Baat) को संबोधित करेंगे। यह मन की बात का 106वां एपिसोड होगा। पीएम मोदी दिवाली, राम मंदिर और क्रिकेट विश्व कप पर बोल सकते हैं।

बता दें, अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) बन रहा है। निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेंगे। इस तरह दिवाली का त्योहार कुछ ही दिन दूर है। हर घर में तैयारियां चल रही हैं। बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। वहीं पटाखों का प्रदूषण भी एक मुद्दा बना हुआ है।
इसे भी पढ़े – भारत निर्वाचन आयोग ने सतना और मैहर जिले से 10 अभ्यर्थियों को चुनाव लड़ने किया अयोग्य घोषित –
सुबह 11 बजे मन की बात का प्रसारण
प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में राष्ट्र के साथ अपने विचार साझा करेंगे।