Satna News :सतना में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

सतना में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत,
Photo credit by satna times

सतना,मध्यप्रदेश(Satna news)।। सतना(satna) जिले के कोठी(kothi) थाना क्षेत्र के भैसवार गांव(bhaiswar village) में नहाने के दौरान दो बच्चे नदी में डूब गए। जिससे दोनों की मौत ह‍ो गई। दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे है। हादसे की सूचना के बाद कोठी थाना प्रभारी व पुलिस मौके पर पहुंची है।

सतना में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान नदी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत,
Photo credit by satna times

वही जानकारी अनुसार मृतक गौतम परिवार के नाबालिग बच्चे बताये जा रहे है।दोनों मृतक भाई बताये जा रहे है।

https://www.instagram.com/p/C5sky7dLIGy/?igsh=aThlMTU0Yzhpbmt5

मृतक बच्चो का नाम आशुतोष गौतम , ज्योतिस्वरूप गौतम बताया जा रहा है।बच्चे का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सतना सांसद ने व्यक्त किया दुख



फ़िलहाल पुलिस ने दोनों बच्चो के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।वहीं घटना की जानकारी लगने के साथ ही मौके पर पहुँचे सांसद गणेश सिंह के पुत्र विकल्प सिंह, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, रैगांव की पूर्व विधायक कल्पना वर्मा ने मृतक बच्चों के परिजनों से की मुलाकात, उचित जांच करवाने का दिया आश्वासन।

घटना की जानकारी लगने के साथ ही मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी पहुंची कोठी, मृतक बच्चों के परजनों से मिलकर उचित जाँच करवाने एवं मुआवजा दिलाने का दिया अस्वासन।

घटना की जानकारी लगने के साथ ही मध्य प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी पहुंची कोठी, मृतक बच्चों के परजनों से मिलकर उचित जाँच करवाने एवं मुआवजा दिलाने का दिया अस्वासन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here