Maihar: मैहर रेप कांड के आरोपियों के घर पर चला मामा का बुलडोजर, परिवार की गुहार का प्रशासन पर नहीं पड़ा असर
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230729-WA0041-780x470.jpg)
Maihar Rape Case News :सतना जिले के मैहर में 11 साल की बच्ची से दरिंदगी करने वाले दोनों आरोपियों के घर शनिवार को जमींदोज कर दिए गए। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त निर्देश दिए थे कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए. शनिवार की सुबह प्रशासन पुलिस फोर्स के साथ आरोपी के घर पहुंचा. प्रशासनिक टीम को देख आरोपियों के परिजन गिड़गिड़ाने लगे, मन्नतें मांगने लगे, लेकिन प्रशासन का बुलडोजर आरोपियों के घर पर चल गया.
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230729-WA0041-300x200.jpg)
सतना जिला प्रशासन की टीम शनिवार को नाबालिग आरोपी रवि चौधरी और मालियान टोला निवासी आरोपी अतुल बढ़ौलिया के सतना के मैहर स्थित घर पहुंची। उनके मकान को अनावश्यक कब्जा बताते हुए बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान आरोपियों के परिजन गुहार लगाते रहे और न्याय की मांग करते रहे, लेकिन मामा के बुलडोजर ने उनके घरों को तबाह कर दिया.
Maihar Rape Case : मैहर रेप कांड के आरोपियों के घर पर चला मामा का बुलडोजर, परिवार की गुहार का प्रशासन पर नहीं पड़ा असर pic.twitter.com/1alY95qd4b
— Satna Times (@satnatimes) July 29, 2023
दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया
आपको बता दें कि 11 साल की नाबालिग से दरिंदगी करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी अतुल बढ़ौलिया और रवि चौधरी को कोर्ट में पेश किया. वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने जहां आरोपियों को जेल भेज दिया, वहीं आज सुबह से जिला प्रशासन की टीम दोनों आरोपियों के घर पहुंची. पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों आरोपियों के घर पर बुलडोजर चला दिया गया.
घटना के बाद एक्शन में सीएम शिवराज
इस घटना के बाद से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन में हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि मैहर में बेटी से दुष्कर्म की जानकारी मिली है. मेरा दिल दर्द से भरा है. मैं व्यथित हूं. मैंने पुलिस को निर्देश दिये हैं कि कोई भी अपराधी छूटना नहीं चाहिए. प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि बेटी के समुचित इलाज की व्यवस्था की जाएगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक