मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Maihar Rape News: धार्मिक नगरी में अधर्म, मैहर में 10 साल की मासूम बच्ची से रेप..

एमपी के सतना जिले (Satna News In Hindi) से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मां शारदा प्रबंधन समिति में कार्यरत दो कर्मचारियों ने 10 साल की मासूम के साथ रेप किया है। साथ ही उसे मरणासन्न स्थिति में छोड़ दिया। यही नहीं हैवानों ने उसके प्राइवेट पार्ट में लाठी डाल दी है। मैहर में प्रथामिक उपचार के बाद दुष्कर्म पीड़िता को रीवा रेफर कर दिया गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से मैहर में जनाक्रोश देखने को मिला।

दरअसल, मैहर थाना क्षेत्र के अंधरा टोला में रहने वाली दस साल की मासूम मां शारदा धाम जा रही थी। पीछे की तरफ से नहर निकली है। जिसके किनारे से गुजरते समय रवि चौधरी नामक युवक लड़की को पकड़ ले गया। इसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर झाडियों के पीछे न केवल दुष्कर्म किया। इसके बाद नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में लाठी डाल दी। जिससे उसके काफी खून बहा। घटना सुबह 7 बजे की है।

इसे भी पढ़े – Vande Bharat :वंदे भारत फिर बदनाम! इस बार खाने में निकला कॉकरोच; पूरी खबर पढ़ें

बताया जाता है कि आरोपी अतुल बढ़ोलिया और रवि चौधरी मैहर के मां शारदा प्रबंधन समिति में कार्यरत है। दोनों के पास अतिक्रमण का जिम्मा है। फिलहाल मैहर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पाक्सो एक्ट का केस पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से एक बार फिर मां शारदा का पवित्र धाम कलंकित हुआ है।

जघन्नय अपराध की सूचना मिलते ही मैहर एसडीएम सुरेश जाधव, एसडीओपी लोकेश डावर, तहसीलदार जितेन्द्र सिंह पटेल मौके पर पहुंचे और परिजनों को कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया। मैहर एसडीओपी लोकेश डावर ने बताया कि सुबह सात बजे लड़की मंदिर की तरफ जा रही थी। इसी बीच आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। नहर के किनारे झाडियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
इसके बाद नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में कुछ इंसर्ट किया गया है। प्रॉपर डॉक्टर बता पाएंगे। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पीड़ित बच्ची को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा ले जाया गया है।वही पीड़ित बच्ची के परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने रेडक्रास से 50000 की सहायता राशि जारी की है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मैहर में बेटी के साथ दुष्कर्म की जानकारी मिली है, मन पीड़ा से भरा हुआ है, व्यथित हूं। मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कोई भी अपराधी बचना नहीं चाहिए। पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है। प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बेटी को समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

शारदा मंदिर प्रबंध समिति के दोनों कर्मी सेवा से पृथक

सतना मैहर में मां शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति के दो कर्मचारियों को अशोभनीय कृत्य और मैहर थाने में लैंगिक अपराध का प्रकरण दर्ज होने पर सेवा से पृथक कर दिया गया है। प्रबंधन समिति द्वारा रखे गए कर्मचारी रवीन्द्र कुमार रवि और अतुल बढौलिया की सेवाएं प्रशासक मां शारदा देवी मंदिर प्रबंधन समिति एवं एसडीएम मैहर सुरेश जादव ने समाप्त कर दी है।

कमलनाथ ने साधा निशाना

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैहर में छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत निंदनीय है। बच्ची के साथ निर्भया कांड की तरह अमानवीय व्यवहार किए जाने की बात भी सामने आ रही है। प्रदेश में आए दिन बच्चियों के साथ अत्याचार की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि शिवराज सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम हो चुकी है। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि बेटी को अच्छे से अच्छा उपचार उपलब्ध कराया जाए और उसे तत्काल एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए.

 

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button