मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Maihar News : वीजेपी सुप्रीमो एवं पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी का कटआउट बम से उड़ाने का वीडियो वायरल, मैहर में सड़कों पर उतरे समर्थक, FIR दर्ज

Maihar News :नव निर्वाचित भाजपा के श्रीकांत चतुर्वेदी के विधायक बनने के बाद मैहर जिले में टकराव के हालात सामने आ गए। पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी (narayan tripathi) के समर्थक सड़क पर उतर आए और लामबंद होकर थाना जा पहुंचे।

Image credit by social media

दरअसल, यहां यह स्थिति मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद बनी। इस वीडियो में देवी जी रोड पर बंधा बैरियर के पास बीच सड़क पर पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी का आदमकद कटआउट रख कर सिर को पटाखा बम के जरिए उड़ाते हुए दिखाया गया है। इसमें हो गया, टाटा, गुडबाय, बचा ही नहीं का म्यूजिक भी मिक्स किया गया है। यह वीडियो वायरल होते ही नारायण समर्थक भड़क गए और वे सड़क पर उतरने के बाद थाने जा पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए।

 


उनका इशारा मैहर के एक गौतम युवक की तरफ था, जिसका भाई तो नारायण समर्थक है। लेकिन वह खुद नारायण का विरोधी माना जाता है। नारायण समर्थकों का कहना था कि इस तरह बम से कटआउट का सिर उड़ा कर पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घृणित कृत्य के जरिए मैहर का माहौल खराब करने की भी कोशिश की गई है।


इसे भी पढ़े – Bridal Mehndi Designs : इस वेडिंग सीजन में आप भी करना चाहती हैं कुछ हटकर तो ये रही सबसे बेस्ट डिजाइन!


काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने विष्णुचन्द्र पांडेय निवासी पटेहरा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा-286, 506, 507, 426 एवं 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों का पता लगा रही है। बताया जाता है कि यह वीडियो दीपावली के पहले का है, जिसे मंगलवार को वायरल किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button