मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Maihar News :कटनी की तरफ जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे बनी पुल से टकराया
सतना/मैहर।। मध्यप्रदेश के मैहर जिले में आज सुबह लगभग 11.15 बजे NH 30 पर झुकेही थाना अमदरा के पास कटनी की तरफ जा रहा वाहन क्रमांक MP 04 ZX 4186 अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गया और रोड से उतरकर रोड के बीच में बनी पुलिया से टकरा गया।
इस दुर्घटना में वाहन चालक देवेंद्र पिता खूब सिंह ग्राम रूपदा खेड़ी , मुदरा घाट को भी चोटें आई है तथा वाहन चालक वाहन की स्टीयरिंग के बीच फंस गया था सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी झुकेही उप निरीक्षक राकेश मिश्रा , सहायक उप निरीक्षक एस एल साकेत, प्रधान आरक्षक उपेंद्र तिवारी NH 30 के स्टाफ के द्वारा घायल वाहन चालक को निकाला गया और 108 एंबुलेंस की सहायता से उपचार हेतु कटनी जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है