मैहर/सतना,मध्यप्रदेश।।मां शारदा की नगरी मैहर में खेले गए पहले राष्ट्रीय दिव्यांग प्रीमियर लीग के रोमांचक फाइनल मैच में ग्वालियर ने भोपाल को 16 रनों से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेताओं को पुरस्कार मुख्य अतिथि सतना के महापौर योगेश ताम्रकार और कार्यक्रम की अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ स्वप्ना वर्मा तथा अन्य अतिथियों ने प्रदान किए।
उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम में तीन दिन तक चले डीपीएल का फाइनल मैच ग्वालियर और भोपाल के बीच खेला गया। यह दोनों ही टीमें पिछले दिनों हुए मैचों में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में पहुॅची। फाइनल देखने जमा हुए दर्शकों को खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन के साथ खूब चौके और छक्कों की बरसात देखने का मौका मिला।खिलाड़ियों ने बहुत उत्साह पूर्वक डॉ. स्वप्ना वर्मा के साथ जश्न मनाया।
इसे भी पढ़े – Satna News :PM आवास योजना में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा,धन्नासेठों ने घर आवंटन करवा कर किराए पर दिए मकान
डॉ स्वप्ना वर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी ने “खेलो इंडिया” के माध्यम से खेल को विश्वपटल पर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। साथ ही डॉ स्वप्ना वर्मा ने सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया आने वाली 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा में दिन घर-घर श्री राम जी के लिए दीप जलाने में मदद करें और राम राज्य की स्थापना में अपना सहयोग करें। राष्ट्रीय दिव्यांग प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने देश और विदेश के कोने कोने से आये खिलाड़ियों ने डॉ. स्वप्ना वर्मा का आभार प्रकट किया ।
मधुरिमा सेवा संस्कार फाउंडेशन और दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित डीपीएल के फाइनल में भोपाल ने टॉस जीतकर ग्वालियर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ग्वालियर में निर्धारित 15 ओवर में 156 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें श्याम ने 37 रन, यश ने 35 रन, जितेंद्र ने 27 और कैलाश प्रसाद ने 24 रनों का योगदान रहा। वहीं भोपाल की ओर गेंदबाजी करते हुए धर्मेंद्र ने दो विकेट और निखिल व बृजमोहन ने एक-एक विकेट लिया।
इसे भी पढ़े – सतना शहर से रेल माल गोदाम बाहर करने महापौर से मिले सतना चेंबर के प्रतिनिधि
ग्वालियर के 157 के लक्ष्य को करने उतरी भोपाल दिव्यांग टीम 140 रन ही बना पाई और ग्वालियर 16 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया। भोपाल की ओर से निखिल मेवाड़ा ने दस चैके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाए और वेदांत गुप्ता ने 31 रनों की आकर्षक पारी खेली। ग्वालियर की ओर से गेंदबाज मनीष ने दो , रामकिशोर और कैलाश ने एक-एक विकेट लिया।
दिव्यांग प्रीमियर लीग के आयोजन ने मुझे आत्मिक सुख प्रदान किया है। आपका यह अद्भुत प्रदर्शन एक सामान्य व्यक्ति के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा का माध्यम है।#DPLeauguebyDrSwapna pic.twitter.com/XXdc0XbO2M
— Dr. Swapna Verma (मोदी का परिवार) (@Dr_SwapnaVerma) January 10, 2024
समापन समारोह के मुख्य अतिथि सतना के महापौर योगेश ताम्रकार और कार्यक्रम की अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी डॉ स्वप्ना वर्मा, विशिष्ट अतिथि उत्तम बनर्जी ,हरभजन सिंह सिरसा, नीलम अग्रवाल, मोना घई ,संजय सरिता गुप्ता , अरुण कुमार सिंह, सत्या शर्मा , आनंद वर्मा ,और रेखा गुप्ता द्वारा विजेता उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षण के पुरस्कार प्रदान किया। फाइनल मैच के मैन आफ द मैच कैलाश प्रसाद, टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गेंदबाज और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट निखिल मेवाड़ा रहे, वहीं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षण के लिए धर्मेंद्र कुमार को पुरस्कृत किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं