Maihar News :सांसद प्रतिनिधि बनाये गए संतोष सोनी

Maihar News :सतना सांसद गणेश सिंह ने संतोष सोनी को मैहर नगर परिषद के लिए अपना प्रतिनिधि बनाया है। सांसद ने पत्र कलेक्टर , मुख्य नगर पालिका अधिकारी मैहर और संतोष सोनी को भेजा है। सांसद ने पत्र में कहा है कि मैं अपने प्रदत्त शक्तियो का उपयोग करते हुए संतोष सोनी निवासी मैहर को नगर पालिका मैहर का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करता हूँ, जो मेरी अनुपस्थित में बैठक तथा नीतिगत् निर्णयों में मेरी भूमिका का निर्वाह करेंगे।
सांसद ने पत्र में आंगे कहा कि सम्बधित संस्थाओं एवं विभागों को इन्हें पूरे सम्मान के साथ बैठकों में आंमत्रित करने हेतु निर्देश देने का कष्ट करें। वही संतोष सोनी ने सांसद गणेश सिंह का आभार व्यक्त किया है। संतोष सोनी को सांसद प्रतिनिधि बनाये जाने पर लोगो ने हर्ष जताया है एवं बधाई दी है।