मैहर, मध्यप्रदेश।।मैहर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जान आप भी चाय पीने से पहले 10 बार सोचेंगे. दरअसल मैहर जिले के बटईया गांव में छिपकली वाली चाय पीने से एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गए हैं. चाय पीने के बाद जब परिवार के सभी सदस्यों को उल्टियां होने लगी तब उन्हें एंबुलेंस की सहायता से रामनगर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत बटईया गांव का है जहां मनभरण यादव का पूरा परिवार सोमवार की सुबह नींद से जगा इसके बाद घर की महिला ने सबके लिए चाय बनाई.जब चाय बना रही थी तो इसी बीच बीच चाय बनाने वाले बर्तन में अचानक से एक छिपकली गिरकर चाय के साथ उबल गई इसकी जानकारी चाय बनाने वाली घर की महिला को नहीं हुई। कुछ देर बाद महिला ने चाय छान कर परिवार के सदस्यों को दी.
चाय पीते ही आने लगे चक्कर
चाय पीने के कुछ ही देर बाद सभी को चक्कर आना प्रारंभ हो गया. चक्कर के साथ–साथ सभी को उल्टियां होने लगी, इसके बाद जब महिला ने चाय बनाने वाला बर्तन को देखा तो उसमें एक छिपकली मृत अवस्था में मिली. इसकी जानकारी लगते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
सभी का उपचार जारी
जब मामले की जानकारी सभी को लगी तो गांव के ही एक शख्स शिवम दहिया ने 108 में फोन लगा एंबुलेंस की सहायता मांगी. इसके बाद एंबुलेंस को ले पायलट सुखी चंद कुशवाहा और ईएमटी शिवानी कुशवाहा मौके पर पहुंचे और सभी बीमारों को एंबुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचे। परिवार के सभी सदस्यों का इलाज अस्पताल में जारी है जहां फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.